बिहारशरीफ. आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी तेज हो गई है. इसी क्रम में सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी (172-बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र) काजले वैभव नितिन ने गुरुवार को विभिन्न निर्वाचन संबंधी कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने सबसे पहले कन्या मध्य विद्यालय, कमरुद्दीनगंज स्थित फैसिलिटेशन सेंटर का दौरा किया और वहां कार्यरत कर्मियों तथा अधिकारियों से जानकारी ली. एसडीओ ने उपस्थित कर्मियों को समय पर और सटीक तरीके से सभी आवश्यक डेटा अपडेट करने तथा मतदाताओं से जुड़े कार्यों में पूर्ण पारदर्शिता बनाए रखने का निर्देश दिया. इसके बाद श्री नितिन ने कन्या मध्य विद्यालय कमरुद्दीनगंज में ही आयोजित निर्वाचन कर्मियों के द्वितीय चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी निरीक्षण किया. उन्होंने प्रशिक्षण में शामिल कर्मियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मतदाता सूची, बूथ प्रबंधन, सामग्री वितरण और ईवीएम संचालन से संबंधित कार्यों में पूरी गंभीरता बरतने की बात कही. निरीक्षण के क्रम में एसडीओ काजले वैभव नितिन ने स्थानीय बिहार क्लब में चल रहे मतदाता सूची विखंडीकरण कार्य का भी जायजा लिया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट मांगी और सूची के अद्यतन कार्य को शीघ्रता एवं शुद्धता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया लोकतंत्र का पर्व है, ऐसे में प्रत्येक कर्मचारी की जिम्मेदारी बनती है कि वह ईमानदारी और सजगता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी, पर्यवेक्षक तथा निर्वाचन कार्य से जुड़े कई कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

