बिहारशरीफ. गुप्त सूचना के आधार पर नालंदा पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार थाना क्षेत्र के नकटपुरा ग्राम के पास बिहारशरीफ–बरबीघा बाइपास से एक कार से 10 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है. बरामद शराब की कुल मात्रा 85.125 लीटर (कुल 170 बोतल) बताई गई है. मद्य निषेध इकाई, पटना से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की कार से बिहारशरीफ से बरबीघा की ओर अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप ले जाई जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस ने नकटपुरा के पास बाईपास पर वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया. इसी दौरान संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें भारी मात्रा में शराब बरामद हुई. पुलिस ने मौके से कार चालक विकाश कुमार (उम्र 29 वर्ष), पिता संतोष कुमार, निवासी भिखनी बिगहा, थाना सारे को गिरफ्तार कर लिया. शराब और वाहन दोनों को जब्त कर लिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के बाद अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है. नालंदा पुलिस ने बताया कि जिले में शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। अवैध शराब कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा. छापेमारी दल में पुलिस अवर निरिक्षक रौशन कुमार. रवि कुमार. खुर्शीद अंसारी, पवन कुमार, राकेश कुमार सिंह सिपाही गौरव कुमार. सोनू कुमार. अमन कुमार. दिवाकर सिंह. गृह रक्षा वाहिनी विजय यादव शामिल थें
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

