शेखपुरा. चुनाव की घोषणा के साथ ही पुलिस आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के साथ-साथ न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंटो के निष्पादन की कार्रवाई तेज कर दी है. चुनाव आयोग द्वारा जिले में प्रथम चरण के तहत 6 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए 10 अक्टूबर से नामांकन पत्र भरे जाने को लेकर एसपी बलराम कुमार चौधरी ने सभी पुलिस पदाधिकारी और थानाध्यक्षों के साथ बैठक आयोजित कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया. एसपी ने इस दौरान सभी पुलिस पदाधिकारी को मादक पदार्थ शराब और नगदी के आवाजाही पर कड़ी नजर रखने को भी कहा. इसके अलावा मतदान को प्रभावित करने वाले और असामाजिक तत्वों के खिलाफ अधिक से अधिक संख्या में निरोधात्मक करवाई सुनिश्चित करने के लिए ऐसे सभी लोगों की सूची तैयार करने को कहा.उन्होंने पुलिस पदाधिकारी को स्वच्छ और भय मुक्त वातावरण में मतदान को लेकर और सामाजिक तत्वों और आदतन अपराधियों के खिलाफ सीसीए लगाने के प्रस्ताव भी जिला प्रशासन के पास भेजने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी थाना अध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में सघन रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाने को कहा है. इसके अलावा चुनाव को लेकर जिले के सभी प्रवेश और विकास मार्ग पर बनाए जाने वाले चेक नाका पर भी 24 घंटे पुलिस प्राधिकारियों के तैनाती का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

