15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिलाओं को दक्ष बनाने में जुटी जीविका

जीविका ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है. आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए पोशाक की सिलाई को लेकर जीविका दीदियों का चल रहा सात दिवसीय प्रशिक्षण का समापन गुरुवार को चेवाड़ा प्रखण्ड में किया गया.

शेखपुरा.जीविका ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है. आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए पोशाक की सिलाई को लेकर जीविका दीदियों का चल रहा सात दिवसीय प्रशिक्षण का समापन गुरुवार को चेवाड़ा प्रखण्ड में किया गया. प्रशिक्षण में निपुण दीदियों को सिलाई-कटाई कार्य के लिए चयनित किया जाएगा और उन्हें मानक के अनुरूप मेहनताना दिया जाएगा. सिलाई सह वस्त्र उत्पादक केंद्र जीविका से संबद्ध नारी कल्याण जीविका महिला स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड, चेवाड़ा द्वारा संचालित है.इस संकुल संघ के द्वारा सिलाई प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबी बनाना एवं रोजगार के अवसर प्रदान करना है. सिलाई केंद्र में आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों के लिए पोशाक की सिलाई होगी और मांग के अनुरूप इसकी आपूर्ति की जाएगी. चेवाड़ा प्रखण्ड के साथ-साथ जिले के अन्य 3 प्रखंडों में भी प्रशिक्षण का कार्य सम्पन्न हो चुका है.जानकारी देते हुए जिले के जिला परियोजना प्रबंधक संतोष कुमार सोनू ने बताया कि घाटकुसुम्भा प्रखंड के नारी जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ के द्वारा भदौसी पंचायत के पंचायत सरकार भवन में सात दिवसीय गैर अवासीय प्रशिक्षण का आयोजन दिनांक 18 से 24 अगस्त तक किया जा रहा है .जिसमे प्रशिक्षक दीदियों द्वारा बाकी दीदियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके साथ-साथ 22 अगस्त से अरियरी प्रखण्ड में भी पोशाक की सिलाई को लेकर जीविका दीदियों के प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया.प्रशिक्षण समाप्ति के बाद सभी प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया जाएगा उसके उपरांत सफल दीदियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा. इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को गुणवत्ता पूर्ण सिलाई एवं सिलाई के क्षेत्र में दक्ष बनाना है ताकि सिलाई के माध्यम से उन्हें रोजगार का अवसर मिल सके और उनके कौशल को बढ़ावा मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel