बिहारशरीफ. प्रशिक्षु आईएएस की टीम बुधवार को मॉडल सदर अस्पताल पहुंची. अस्पताल में स्थित जीविका दीदी रसेाई में टीम में शामिल ग्यारह सदस्य ने जीविका दीदियों से रसोई में बनने वाली विभिन्न व्यंजनों के बारे में जानकारी ली. रसोई के संचालन के तौर तरीके को जाना. जीविका दीदियों को सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता एवं प्रोत्साहन के बारे में जानकारी ली. बताते चलें कि बिहार सरकार द्वारा जीविका दीदियों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिये निरंतर उन्हें रोजगार से जोड़ा जा रहा है. उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है जिसकी प्रशंसा देश के अन्य प्रदेशों में भी हो रही है. जीविका दीदियों ने टीम में शामिल सभी ग्यारह प्रशिक्षु आईएएस का तिलक लगाकर एवं पुष्पों की बारिश कर उनका भव्य स्वागत किया और उन्हें लजीज व्यंजन भी परोसा. मौके पर अस्पताल के मैनेजर मोहम्मद इमरान समेत कई अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

