12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बूथों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी ने विधानसभा चुनाव को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर सभी सेक्टर पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय के मंथन सभागार में बूथ-वार गहन समीक्षा बैठक आयोजित की.

शेखपुरा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी ने विधानसभा चुनाव को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर सभी सेक्टर पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय के मंथन सभागार में बूथ-वार गहन समीक्षा बैठक आयोजित की.जिसमें निर्वाचन कार्यों की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गयी. विशेष रूप से मतदान केन्द्रों पर बिजली, रैंप, पेयजल, शौचालय की उचित व्यवस्था, मतदान केन्द्रों पर जाने वाले मार्ग एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता की सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया. जिससे मतदान के दिन केन्द्रों पर मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न झेलनी पड़े.जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहें. मतदाताओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए बुथ वाइज भौतिक सत्यापन कर यह सुनिश्चित कर लें कि सभी बुनियादी व्यवस्थाएं ससमय पूर्ण हों जायें. इसके साथ ही दिव्यांगजन, महिलाएं एवं वृद्ध मतदाताओं को मतदान में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका खास ख्याल रखा जाय. सभी बूथों पर बिजली की करें समुचित व्यवस्था सभी बुथों पर वेबकाटिंग तथा सीसीटीवी कैमरा का स्थल चिन्हित करेंगे साथ ही निर्बाध रुप से उसके संचालन हेतु बिजली की समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया. वोटिंग के दिन समय समय पर प्रपत्र एवं ऑनलाइन के माध्यम से रिपोर्ट संबंधित पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा. सभी सेक्टर पदाधिकारियों को बूथ वार रात में भी भ्रमण करते रहें, ताकि मतदाताओं को मतदान के दिन समस्या न हो एवं मतदाताओं की जानकारी भी रखेंगे. कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर विशेष कार्यक्रम करें आयोजित सेक्टर पदाधिकारी अपने स्तर से कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों पर विशेष गहन कार्यक्रम आयोजित कर मतदान प्रतिशत बढ़ाना सुनिश्चित करें. इसके साथ ही सभी सेक्टर पदाधिकारियों को निर्वाचन आयोग के ईसीआई नेट ऐप्प के माध्यम से निश्चित रुप से रिपोर्टिंग करेंगे. मतदान स्तरीय पदाधिकारी के माध्यम से वितरित किये जाने वाले मतदाता पर्ची पर विशेष निगरानी रखते हुए सभी मतदाताओं तक मतदाता पर्ची पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे. इस अवसर पर निर्वाची पदाधिकारी शेखपुरा एवं बरबीघा, वरीय उपसमाहत्र्ता-सह-जिला गोपनीय पदाधिकारी एवं सभी सेक्टर पदाधिकारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel