अस्थावां. प्रखंड परिसर स्थित सभागार कक्ष शुक्रवार को महिला रोजगार योजना के अंतर्गत माननीय मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 25 लाख महिला लाभुकों को ₹10,000 प्रति लाभुक की दर से कुल ₹2,500 करोड़ की राशि का डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर किया गया. इस गरिमामयी अवसर पर प्रखंड स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में 271 जीविका दीदियां, बीडीओ मैडम, बिपीएम एसी एसी सीसी कैडर व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे. पूरे प्रखंड के 3 सी एल एफ (कॉमनिटि लेवल फेडरेशन ) और 158 ग्राम संगठनों में भी यह कार्यक्रम बड़े उत्साह और उमंग के साथ आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 21,000 महिलाओं ने सहभागिता की. सभागार कक्ष आयोजित मुख्य कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे. इस अवसर पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक अमरीश कुमार जोशी, क्षेत्रीय समन्वयक अनिरुद्ध कुमार सिंह, इंदुबाला कुमारी, सामुदायिक समन्वयक अनीता कुमारी, शिखा कुमारी, सुनीता कुमारी, सरिता कुमारी, रंजना भारती, रिंकू कुमारी, संगीता कुमारी, लीलावती, विनीता देवी, बीवा कुमारी, श्वेता कुमारी, रानी कुमारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

