12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालयों का निरीक्षण

जिले में संचालित पशु चिकित्सालयों का हाल जानने के लिये जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ़ रमेश कुमार द्वारा निरंतर इन चिकित्सालयों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है.

बिहारशरीफ. जिले में संचालित पशु चिकित्सालयों का हाल जानने के लिये जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ़ रमेश कुमार द्वारा निरंतर इन चिकित्सालयों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को जिला पशुपालन पदाधिकारी ने जिले के कल्याण बिगहा एवं हरनौत के प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. मौके पर उन्होंने चिकित्सा सेवाओं, कर्मचारियों की उपस्थिति और उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली. जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ़ रमेश कुमार द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान उन्हें मौजूद चिकितसक एवं कर्मी द्वारा यह जानकारी दी गयी कि अस्पतालों में निर्धारित समय सारणी के अनुसार सेवाएं सुचारु रूप से संचालित की जा रही है. इस दौरान जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. रमेश कुमार ने अधिकारियों और कर्मचारियों को समय का कड़ाई से पालन करने तथा पशुपालकों की सुविधा को हर हाल में प्राथमिकता देने का निर्देश दिया. उन्होंने नवनिर्मित पशु अस्पताल कल्याण बिगहा का भी औचक निरीक्षण किया. बताते चलें कि यह अस्पताल बीसीडी विभाग द्वारा 1.1 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है. इसमें अभी अर्थ फिलिंग सहित कुछ अन्य कार्य को किया जाना बाकी है. अस्पताल के खुल जाने के बाद यहां दो पशु चिकित्सक और तीन अन्य कर्मचारी को तैनात किया जायेगा. निरीक्षण के क्रम में मौके पर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार प्रसाद और डॉ. रघुनंदन सिंह सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel