10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुरुष वर्ग में विपिन तो महिला वर्ग में संध्या ने मारी बाजी

शहर के गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना के तत्वावधान में जिला स्तरीय रेड रन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ़

राजगीर. शहर के गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना के तत्वावधान में जिला स्तरीय रेड रन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ़ कार्यक्रम का शुभारंभ सीनियर रिसोर्स पर्सन आसिम कुमार झा, प्राचार्या डॉ. मुसर्रत जहां, जिला नोडल अधिकारी डॉ. कामना, डॉ. अनुज कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर आसिम झा ने कहा कि रेड रन का मुख्य उद्देश्य युवाओं में एचआईवी/एड्स, यौन सुरक्षा, प्रजनन स्वास्थ्य और बचाव के उपायों पर जागरूकता फैलाना है. प्राचार्या डॉ. मुसर्रत जहां ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक क्षमता के विकास का भी साधन है प्रतियोगिता में नालंदा जिले के 10 महाविद्यालयों के राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी तथा रेड रिबन क्लब से जुड़े छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. पांच किलोमीटर की इस दौड़ में पुरुष वर्ग में गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, राजगीर के विपिन कुमार प्रथम, रामलखन सिंह यादव कॉलेज, बिहारशरीफ के जुडगी कुमार, द्वितीय और राजगीर कॉलेज के मनीष कुमार तृतीय स्थान पर रहे. वहीं महिला वर्ग में राजगीर कॉलेज की संध्या कुमारी प्रथम, राजगीर की गुड़िया कुमारी द्वितीय और नालंदा महिला कॉलेज की सुजाता कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए, जबकि सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र मिला. पुरुष व महिला वर्ग के टॉप-3 प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय रेड रन प्रतियोगिता के लिए किया गया. आयोजन के दौरान वक्ताओं ने युवाओं से एचआईवी/एड्स से बचाव के उपाय अपनाने और खेल-कूद के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य मजबूत करने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel