19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम को यूजीसी की मान्यता

नालन्दा खुला विश्वविद्यालय को एक बड़ी शैक्षणिक उपलब्धि हासिल हुई है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी), नई दिल्ली द्वारा विश्वविद्यालय को स्नातक स्तर पर चार वर्षीय पाठ्यक्रम की मान्यता प्रदान की गई है.

राजगीर. नालन्दा खुला विश्वविद्यालय को एक बड़ी शैक्षणिक उपलब्धि हासिल हुई है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी), नई दिल्ली द्वारा विश्वविद्यालय को स्नातक स्तर पर चार वर्षीय पाठ्यक्रम की मान्यता प्रदान की गई है. यह मान्यता कुल पाँच महत्वपूर्ण विषयों यथा इतिहास, अर्थशास्त्र, रसायन शास्त्र, जन्तु विज्ञान एवं बनस्पति विज्ञान में दी गई है. अब विश्वविद्यालय के विद्यार्थी इन विषयों में उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे.विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रवींद्र कुमार ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि इन विषयों में नामांकन के लिए विश्वविद्यालय का पोर्टल सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह में खोला जाएगा. इच्छुक विद्यार्थी पोर्टल पर चयनित विषयों में ऑनलाइन नामांकन कर सकेंगे. यह पूरा पाठ्यक्रम सेमेस्टर प्रणाली के आधार पर संचालित होगा. इससे विद्यार्थियों को चरणबद्ध तरीके से अध्ययन करने और अपनी शैक्षणिक प्रगति का आकलन करने का अवसर मिलेगा. कुलपति प्रो. रवींद्र कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि इस मान्यता से विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने के नये अवसर उपलब्ध होंगे. उन्होंने कहा कि नालन्दा खुला विश्वविद्यालय का उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक शिक्षा पहुंचाना और विद्यार्थियों को रोजगारोन्मुख एवं अनुसंधानपरक शिक्षा उपलब्ध कराना है. वर्तमान शिक्षा नीति में चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम को विशेष महत्व दिया गया है. इस व्यवस्था से विद्यार्थियों को बहुआयामी शिक्षा प्राप्त करने और प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं एवं शोध कार्यों के लिए बेहतर तैयारी करने का अवसर मिलेगा. नालन्दा खुला विश्वविद्यालय द्वारा यह कदम उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को और भी सुदृढ़ करेगा. विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में यह महत्वपूर्ण साबित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel