बिहारशरीफ/ सरमेरा़ (नालंदा). सिविल सर्जन डॉ़ जितेंद्र कुमार सिंह ने गुरूवार को रहुई पीएचसी एवं सरमेरा सीएचसी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान रहुई पीएचसी में तीन डॉक्टर समेत चार स्वास्थ्य कर्मी डयूटी से गायब पाये गये. सिविल सर्जन ने अनुपस्थित डॉ़ रामजी वर्मा, डा. लक्षिता जयदेव एवं डॉ़ दयानंद प्रसाद समेत जीएनएम सुषमा कुमारी से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया है. साथ ही स्पष्टीकरण का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अग्रेत्तर विभागीय कार्रवाई करने कोे कहा है. निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ़ प्रेम शंभू, अस्पताल प्रबंधक राशिल खलील, लिपिक मोहम्द नदीम के अलावे अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.सीएचसी सरमेरा का सीएस ने किया निरीक्षण, जताई संतुष्टि सिविल सर्जन डॉ़ जितेंद्र कुमार सिंह ने सरमेरा स्थित सीएचसी का औचक निरीक्षण के दौरान सीएचसी भवन के अलग-अलग भागों में घूमकर भौगोलिक स्थिति का जायजा. लिया सीएचसी के पैथोलॉजी लैब, एक्सरे सेंटर, दवा काउंटर एवं ओपीडी कक्ष सहित विभिन्न भागों का गहन निरीक्षण किया. मौके पर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा कर्मियों से पूछताछ किये तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजीत कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि विगत तीन माह से तकनीकी कारणों से एक्सरे का कार्य ठप पड़ा था. जिसे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा लगातार मांग पर पहल करते हुए विगत 10 दिन पूर्व एक्सरे का कार्य चालू किया गया है. जिससे अब रोगियों को सहूलियत मिलने लगी है. इसके बंद रहने से गरीब गुरवा रोगियों को बाहरी एक्सरे का सहारा लेना पड़ रहा था. चिकित्सकों के रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए विभाग से मांग की गई है. जल्द ही समस्या का निदान किए जाने का आश्वासन दिया. इसके अलावा दवा की उपलब्धियां एवं साफ सफाई सहित विभिन्न कार्यों का निरीक्षण के बाद उन्होंने संतुष्टि जताई. इस अवसर पर एएनएम एवं अन्य चिकित्साकर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

