बिंद प्रखंड क्षेत्र में विधायक डॉ जितेन्द्र कुमार ने 12 सम्पर्क पथ का शिलान्यास व उद्घाटन किया. उतरथु पंचायत के मुफ्तिपुर से मसियां तक, उतरथु गांव से सोयवापर तक,अलीपुर रोड से ढाय पीपल तक, जमसारी पंचायत के सोएवा कथराही रोड से दरियापुर तक, एनएच 82 कथराही रोड से बरहोग गांव तक,एसएच 78 से बरहोग गांव तक, कथराही पंचायत के एसएच 78 से सुरतपुर गांव तक,ताजनीपुर पंचायत के सकसोहरा–बेनार पथ से महमुदाबाद गांव तक,सकसोहरा-बेनार पथ से ताजनीपुर गांव तक, बिंद पंचायत के एसएच 78 से कुशहर गांव तक, बिंद पुलपर से कमला प्रसाद के घर तक ग्रामीण सड़क का शिलान्यास व एसएच 78 से पिताम्बर बिगहा तक व सकसोहरा-बेनार पथ से पूर्व राज्यपाल सिदेश्वर प्रसाद के घर तक सड़क का उद्घाटन किया. सड़क शिलान्यास व उद्घाटन होने लोगों में खुशी लहर दौड़ गई. प्रखंड के लोगों का हुजुम शिलान्यास व उद्घाटन देखने के लिए उमड़ पड़ा. शिलान्यास के दौरान विधायक ने कहा कि आप लोगों का मांग हमारे मुख्यमंत्री नितीश कुमार के द्वारा पुरा किया गया. आज आप लोगों का खुशी का दिन है. बिंद प्रखंड हमारा जन्म स्थान और राजनीतिक कर्म भूमि है. जो इस प्रखंड के सभी गांव और टोला को बारहमासी सड़क से जोड़ दिया गया है. हमारे मुख्यमंत्री कि सोच है कि पंक्ति में सबसे पीछे खड़ा व्यक्ति तक विकास पहुंचना चाहिए. हमारी सरकार के द्वारा हर घर में मुक्त बिजली पहुंच रही है. साथ ही मुख्यमंत्री सात निश्चय पार्ट 2 के तहत किसानों के लिए हरेक खेतों तक बिजली पहुंचाई जा रही है, जो जल्द पुरी होगी. मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने पेंशन कि राशि 400 से बढ़ाकर 1100 कर दिया गया है. महिलाओं के स्वावलंबी के तहत रोजगार के लिए 10 हजार रुपए दिया गया और आगे 2 लाख तक सहायता राशि दी जाएगी. जिला पार्षद विपीन कुमार ने बताया विधायक जी के द्वारा हमारे प्रखंड में विकास का जो कार्य किया गया वो प्रखंडवासी सोच नहीं सकते. मौके पर मुखिया नर्मदेश्वर प्रसाद, उमेश राउत, रासबिहारी, अजय बिंद, अनुज सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि ललीत माहतो, संजय जमादार, विदेशी केवट, लक्ष्मण कुमार, आशुतोष कुमार, धर्मेंद्र कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

