23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शेखपुरा से दिल्ली ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को सांसद व विधायक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रेल मंत्रालय की ओर से जिले को आज ऐतिहासिक सौगात मिली है.

शेखपुरा. रेल मंत्रालय की ओर से जिले को आज ऐतिहासिक सौगात मिली है. शेखपुरा को नई दिल्ली से जोड़ने वाली नई ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू हुई. जमुई के क्षेत्रीय सांसद लोजपा रामविलास के वरिष्ठ नेता अरुण भारती ने इस अवसर पर हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को नई दिल्ली के लिए रवाना किया. इस अवसर पर स्थानीय विधायक विजय सम्राट के साथ एनडीए घटक के सभी दलों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, राज्यसभा सांसद शंभूशरण पटेल के प्रतिनिधि विपिन मंडल, यात्री परामर्शी बुधन भाई, दानापुर मंडल के एसीएम पंकज कुमार, शेखपुरा रेलवे स्टेशन अधीक्षक भागवत रविदास, आरपीएफ कमांडेंट एन राम निरीक्षक के प्रशांत कुमार आदि उपस्थित रहे. इस अवसर पर उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए रेल मंत्रालय के इस सौगात को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि इस ट्रेन सेवा सेवा केवल शेखपुरा की जनता के लिए सुविधा के रास्ते खुल गए हैं. बल्कि यह जिले के विकास और प्रगति के नये द्वार भी खुलेगा. इस मौके पर लोजपा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली, भाजपा जिला अध्यक्ष रेशमा भारती, पवन कुमार, मनोज सिन्हा, जदयू नेता सुनील कुमार सुमन, रेणु सिन्हा सहित बड़ी संख्यां में कार्यकर्ता मौजूद थे. इस मौके पर कार्यकार्ताओं ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया. देश की आजादी के बाद पहली बार शेखपुरा से शुरू हुआ एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन : किउल-गया रेलखंड को हाल के वर्षों में जंक्शन का दर्जा प्राप्त हो चूका है, लेकिन शेखपुरा दनियावां रेलखंड का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से फिलहाल किउल–गया रेलखंड पर ही ट्रेनें दौड़ रही है. इस रूट के कुछ एक्सप्रेस ट्रेनें भी गुजर रही है. इनमें मुख्य रूप से गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन का हठराव शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर होता है. जिससे कोलकाता आने-जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलती थी, लेकिन देश की राजधानी दिल्ली या अन्य महानगरों के लिए ट्रेन पकड़ने को शेखपुरा जिलावासियों को किउल या गया जाने की मजबूरी होती थी. जिससे समय का काफी नुकसान होता था. अब इस ग्रीष्मकालीन ट्रेन मिलने से जिलावासियों में खुशी व्याप्त हो गयी है. ट्रेन के समय-सारणी में किया गया बदलाव : 06 मई से 11 जुलाई 2025 तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को गाड़ी संख्या 04063 शेखपुरा-नई दिल्ली ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन अब सुबह 08:00 बजे शेखपुरा जंक्शन स्टेशन से प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 04:15 बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी. 05 मई से 10 जुलाई 2025 तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को गाड़ी संख्या 04064 नई दिल्ली-शेखपुरा ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन सुबह 09:30 बजे नई दिल्ली स्टेशन से प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 05:00 बजे शेखपुरा जंक्शन पहुंचेगी. इन स्टेशनों पर होगा ठहराव- वारिसलीगंज, नवादा, तिलैया जंक्शन, गया जंक्शन, डेहरी ऑनसोन, सासाराम जं, भभुआ रोड, पं दीनदयाल उपाध्याय जं, प्रयागराज जं और गोविंदपुरी जंक्शन. कोच कंपोजिशन- 10 जनरल, 07 स्लीपर, 01 थर्ड एसी और 02 लगेज कम गार्ड कोच. पहले दिन सात घंटे लेट खुली ट्रेन : शेखपुरा-दिल्ली ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को शेखपुरा से सुबह सात बजे खुलने का समय निर्धारित था, लेकिन शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर यह ट्रेन दिन के एक बजे पहुंची. जिसे एक बजकर 40 मिनट पर सांसद और विधायक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यात्रियों ने किया खुशी का इजहार शेखपुरा से सीधे दिल्ली के लिए ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की सुविधा मिलने पर अपने ननिहाल अरियरी के भोजडीह गांव से दिल्ली जा रही मुस्कान कुमारी ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि पहले एक्सप्रेस ट्रेन के लिए किउल या गया रेलवे स्टेशन जाने की मजबूरी थी. – मुस्कान कुमारी छात्रा अंजलि का कहना है कि वह दिल्ली में रहती है और वहीं पढ़ाई करती है. घर आने और जाने पर उसे शेखपुरा की जगह दूर दूसरे स्टेशन पर उतरे की मजबूरी होती थी. जिससे अब निजात मिल गया है. – अंजलि कुमारी. वर्षों से शेखपुरा रेलवे स्टेशन से ट्रेन खुलने की प्रतीक्षा जिलावासी कर रहे थे. ग्रीष्मकालीन ट्रेन को रेगुलर किये जाने की जरूरत है. जिससे जिलावासियों को दिल्ली जाने आने में सुविधा मिलती रहे. – जय कुमार साव ट्रेन के सफर में महिला यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय स्टेशन से ट्रेन मिलने से महिलाओं के लिए सफर ज्यादा आसान होगा. -राखी कुमारी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel