12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधानसभा चुनाव को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च

आगामी 6 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर स्थानीय प्रशासन ने कमर कस ली है.

सरमेरा. आगामी 6 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर स्थानीय प्रशासन ने कमर कस ली है. इस बीच रविवार को थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर साकेंद्र कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च में स्थानीय पुलिस पदाधिकारी एवं अर्धसैनिक बल के जवान शामिल थे. स्थानीय थाना परिसर से निकाला गया फ्लैग मार्च स्थानीय मिरनगर, बढ़िया एवं चुहरचक सहित विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुए सरमेरा बाजार पहुंची. जहां बाजार स्थित एन एच 33 पर बढ़िया मोड से होते हुए मुख्य ग्रामीण पथ का भ्रमण कर वापस थाना परिसर लौटी. मौके पर थानाध्यक्ष ने बताया कि फ्लैग मार्च के माध्यम से जहां आम मतदाताओं को निर्भीक होकर अपना अपना मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है. वही अपराधियों एवं उपद्रवी तत्वों के लिए सख्त चेतावनी है. विधानसभा मतदान में बाधा उत्पन्न करने वाले तथा मतदाताओं को डरा धमका कर अथवा प्रलोभन देकर वोटिंग करते पकड़े जाने पर सख्ती के साथ कठोर कार्रवाई की जाएगी. फ्लैग मार्च में स्थानीय पुलिस पदाधिकारी विक्रम कुमार, संजीव कुमार, अजीत ओझा, काजल कुमारी, चंद्रशेखर प्रसाद, संजीव कुमार रजक, योगेंद्र सिंह, पी के सिंह, प्रमोद कुमार तथा उदल पासवान सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं अर्धसैनिक बल के दर्जनों जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel