शेखपुरा. अरियरी थाना क्षेत्र अंतर्गत फरपर गांव में अरियरी पुलिस ने छापेमारी कर 5 लीटर देसी शराब बरामद किया. अरियरी थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई. छापेमारी के दौरान अवैध शराब कारोबारी मौके से फरार हो गया, हालांकि उसकी पहचान कर ली गई है.पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली है और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है. थाना अध्यक्ष ने कहा कि अवैध शराब कारोबार पर पुलिस की सख्त नजर है और किसी भी कीमत पर इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे ऐसे गैरकानूनी गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

