शेखपुरा. शहर के अति-व्यस्ततम कटरा चौक के समीप सरेआम हुई फायरिंग की घटना से आस-पास के व्यवसायी के साथ आम नागरिकों के बीच अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. जबकि लोगों में दहशत व्याप्त हो गया. फायरिंग की यह घटना शहर के कटरा चौक स्थित कोतवाली मस्जिद के पास मुख्य सड़क पर घटी. घटना स्थल के 200 मीटर की परिधि में विद्यालय,कई कोचिंग तथा कपड़ा,रेडीमेड तथा स्वर्णाभूषण के कई बड़े प्रतिष्ठान हैं. इस घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना के एएसआई पंकज कुमार सिंह और जय कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करके सोनू कुमार नामक एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया,जो कुछ दिन पूर्व जेल से छूटा है. नगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया जिस बदमाश को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है,वह पास के रूपनी पोखर मोहल्ले में किराए के घर में रहता है और बदमाश ने इसी को निशाना बनाकर फायरिंग की थी. फायरिंग करने वाले बदमाश की भी पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर ली गई है, सीसीटीवी फुटेज में गोली चलाकर युवक को भागते देखा जा रहा है.जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. नोंक-झोंक के बाद मास्क खरीद छुपाया चेहरा फिर की फायरिंग
भीड़–भाड़ वाले बाजार में दिनदहाड़े फायरिंग की इस घटना को अंजाम देने वाले बदमाश ने पहले जिस युवक के उपर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. बताया जाता है कि पहले उस युवक वहां कोतवाली मस्जिद के सामने वाली गली में खड़े युवक के साथ पहले नोंकझोंक किया और देख लेने की धमकी दी. वहां से युवक दस कदम आगे बढ़कर एक दुकान से मास्क खरीद कर चेहरा छुपाकर घटनास्थल की ओर लौट आया और वहां खड़े युवक के उपर फायरिंग कर सामने तरछा स्कूल के समीप वाली गली की ओर भाग निकला. दिनदहाड़े घटी इस घटना से लोगों के बीच दहशत व्याप्त हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

