शेखपुरा.बरबीघा प्रखंड अंतर्गत खलीलचक रोड में सड़क दुर्घटना में जख्मी हुए साइकिल सवार किसान की मौत हो गई .मृतक किसान खोजागाछी गांव निवासी 60 वर्षीय शैलेंद्र कुमार बताए जाते हैं. जानकारी के मुताबिक बीते दिन वह साइकिल पर सवाल होकर निकले थे. इसी क्रम में अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. घटना के बाद वहां से गुजर रहे लोगों की नजर जब उन पर पड़ी तो वह जख्मी हालत में सड़क पर बेसुध होकर गिरे हुए थे. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए बरबीघा स्थित अस्पताल ले जाया गया ,जहां से उन्हें पावापुरी रेफर कर दिया गया. इसके बाद उन्हें पटना रेफर किया गया. इसी दौरान हालत गंभीर होने के कारण उनकी मौत हो गई .घटना के बाद पीड़ित परिजनों का रो-रो कर हाल बुरा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

