हिलसा (नालंदा). झारखंड व बिहार में दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के बाद नालंदा जिला के हिलसा प्रखंड के से गुजरने वाली लोकायन नदी फिर उफान पर है. धुरी बिगहा गांव के समीप लोकायन नदी का पश्चिमी तटबंध शुक्रवार की सुबह जल स्तर बढ़ने से करीब 50 फीट का कटाव हो जाने से धुरीविगहा, छीयासठ बिगहा, कुसेता, फुलवरिया, लक्कड़ बीघा, डोमना बिगहा ,मुरलीगढ़ , सोहरापुर, दामोदरपुर, चमड़ी सहित एक दर्जन से अधिक गांव की ओर बाढ़ का पानी तेजी से फैल रहा है. वही लोकायन नदी के पूर्वी एवं पश्चिमी तटबंध में आधा दर्जन से अधिक गांव के समीप पानी का रिसाव की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों में हड़कंप मच हुआ है. लेकिन प्रशासन के द्वारा सैंड बोरी में भर रखा बालू देकर मरम्मत किया जा रहा है. रात तक पानी की बहाव इसी तरह रहा तो दर्जनों गांव के घर में पानी घुसने का आशंका जताई जा रही है. साथ ही नदी की दोनों तरफ तटबंध में दर्जनों जगहों पर कटाव हो सकता है. नदी में पानी की वृद्धि होने के बाद स्थानीय प्रशासन अलर्ट हो गए हैं. किसान व प्रशासन दोनों लोकायन नदियों के तटबंधों की निगरानी करने में जुटे हैं. एसडीओ अमित कुमार पटेल ने बताया की नदी में पानी का वृद्धि हुआ है. धुरी बिगहा गांव के पास बांध में कटाव हो गया है. जलस्तर को और वृद्धि होने की संभावना को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. निपटाने का साधन उपलब्ध है. तीव्र गति से तटबंध की मरम्मत किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

