राजगीर. राजगीर के नयनाभिराम स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के इनडोर हॉल में मंगलवार को टेबल टेनिस प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ. यह आयोजन भी ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025’ के तहत हो रहा है. राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के इनडोर हॉल में आधुनिक टेबल टेनिस कोर्ट, डिजिटल स्कोरबोर्ड और दर्शकों के लिए सुविधाजनक बैठने की व्यवस्था की गयी है़ इसमें देशभर के विभिन्न राज्यों से आये चुनिंदा प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपने कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए अधिकारियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है़ उनके द्वारा खेल भावना के साथ कौशल प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया गया़ इस प्रतिस्पर्धा में 18 साल आयु वर्ग के बालक और बालिका युवा प्रतिभा अपने कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं. खिलाड़ियों द्वारा शानदार स्पिन, रैली और स्मैश के साथ अपने कौशल का जबरदस्त प्रदर्शन किया गया. इससे दर्शकों में रोमांच की लहर दौड़ गयी. दिल्ली, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, हरियाणा जैसे राज्यों के खिलाड़ी आकर्षण के केंद्र बने हैं. कई मुकाबले बेहद कड़े और रोचक रहे, जिनमें खिलाड़ियों की तीव्रता और फुर्ती देखने लायक रही. टेबल टेनिस प्रतिस्पर्धा के पहले दिन बालिका और बालक एकल के बीच उम्दा प्रदर्शन हुआ. पहला मैच तमिलनाडु के हंसिनी और महाराष्ट्र के सुकृति शर्मा के बीच हुआ, जिसमें तमिलनाडु की हंसिनी ने सीधे सेटों में जीत हासिल की़ दूसरा मैच महाराष्ट्र के काव्या भट्ट और बंगाल की सयानी पांडा के बीच हुआ. महाराष्ट्र की काव्या भट्ट ने 3-1 से विजय हासिल किया. तीसरा मैच बाई यानि रह गया. यानि किसी कारणवश अगर कोई एक खिलाड़ी प्रतियोगिता में उपस्थित या शामिल नहीं हो सका. तो उस प्रतियोगिता के दूसरे खिलाड़ी को अगले राउंड में भेज कर दिया जाता है. चौथा मैच दिल्ली की दिव्या ब्रह्मचार्या से बंगाल की दीप्निता सहाय के बीच हुआ. जिसमें दिल्ली की दिव्या ने 3-1 से जीत हासिल की है. पांचवां मैच महाराष्ट्र के दिव्यांशी भौमिक तथा बिहार की निलांजना शर्मा के बीच हुआ. ये मैच दो राउंड तक चला. तीसरे राउंड में बिहार की निलांजना शर्मा ने सरेंडर कर दिया. इसमें तकनीकी आधार पर महाराष्ट्र की दिव्यांशी को विजयी घोषित कर दिया गया. छठा मैच महाराष्ट्र के हार्दी पटेल और तमिलनाडु की नंदिनी रीना बालाजी के बीच हुआ. तमिलनाडु की नंदिनी ने सीधे सेट में 3-0 से जीत दर्ज किया है. सातवां मैच दिल्ली के वंशिका मुद्गल और उत्तराखंड की विदूषी धनाय के बीच हुआ. इसमें दिल्ली की वंशिका मुद्गल ने सीधे सेटों में 3-0 से मैच जीत लिया है. उधर बालक वर्ग में तमिलनाडु के अभिनंद पीबी और गोवा के आरोन फेरियाज के बीच हुआ. इसमें तमिलनाडु के अभिनंद ने गोवा के आरोन को सीधे सेटों में 3-0 से हरा दिया. अगले मैच में असम के प्रियानुज भट्टाचार्य ने सीधे सेट में मणिपुर के छेत्रि मयुर सिंह सहगल को 3-0 से हराया. तेलंगाना के मिडेला रेड्डी आरूष ने बंगाल के देवराज भट्टाचार्य को 3-2 से हराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है