हिलसा. गुरुवार को मेला का आनंद लेने के बाद शुक्रवार को हिलसा नगर परिषद क्षेत्र में मां दुर्गा सहित शंकर, गणेश, काली आदि प्रतिमाओं का विसर्जन कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. ढोल, ढाक, झांझर, घंटा और शंख की ध्वनि के साथ श्रद्धालुओं ने जयकारा लगाते हुए सुर्यमंदिर तालाब में प्रतिमाओं का विसर्जन किया. इस मौके पर छोटे-बड़े सभी की आंखें नम हो गईं और भक्त दुखभरे मन से मां को विदा कर रहे थे. प्रतिमा विसर्जन के दौरान पूरे शहर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी पूरे कार्यक्रम में मुस्तैद रहे. प्रशासन द्वारा पूर्व में रूट चार्ट निर्धारित किया गया था और प्रतिमाओं को बारी-बारी से शहर के सूर्यमंदिर तक लाया गया. शहर के प्रमुख पूजा स्थलों जैसे बड़ी दुर्गा स्थान, काली स्थान, स्टेशन रोड, बिहार रोड, आर्य समाज रोड, पटेल नगर व खाखी चौक से श्रद्धालु वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मूर्तियों का विसर्जन कर भावपूर्ण तरीके से मां को विदा कर रहे थे. हिलसा शहर में प्राचीन माता महाकाली मंदिर से कलश विसर्जन के लिए भव्य जुलूस भी निकाला गया, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

