10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीतीश सरकार में सभी वर्गों का हुआ विकास : मंत्री

बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा सोमवार को बेन प्रखंड में लगभग 7.48 करोड की सड़क मरम्मत तथा निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया.

बिहारशरीफ. बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा सोमवार को बेन प्रखंड में लगभग 7.48 करोड की सड़क मरम्मत तथा निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार में सड़कों का जाल बिछा है. हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ा जा चुका है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा से ही बिहार के विकास को कृतसंकल्पित हैं. अब बिहारी कहलाना सम्मान और गौरव की बात बन गई है. बिहार में नौकरियों और रोजगार की भरमार है. अब युवाओं के सपने साकार होंगे. आर्थिक तंगी उनकी राह में रुकावट नहीं बनेगी. अब बिहार का कोई भी युवा सिर्फ 100 रुपए में सरकारी नौकरी की प्रारंभिक परीक्षा तथा नि:शुल्क मुख्य परीक्षा दे सकेंगे. नीतीश जी जो कहते हैं, वो निश्चित तौर पर करते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की सरकार ने युवाओं को सिर्फ़ आश्वासन नहीं , बल्कि लाखों हाथों को रोज़गार और नौकरी सौंपी है. ””””””””सात निश्चय”””””””” योजना (भाग-1) के तहत ””””””””शौचालय निर्माण, घर का सम्मान”””””””” संकल्प ने न सिर्फ स्वच्छता को घर-घर पहुंचाया, बल्कि महिलाओं की गरिमा, बच्चों की सुरक्षा और पूरे समाज की सोच को भी बदल डाला. बिहार की बेटियां अब न केवल सुरक्षित हैं, बल्कि उन्हें आगे बढ़ने के निरंतर अवसर भी मिल रहे हैं. नीतीश कुमार जी ने राज्य की बेटियों को आगे बढ़ाया है, उन्हें सशक्त बनाया है. अब राज्य के बाहर रहने वाले बिहारियों को पर्व-त्योहार में घर आने की चिंता से मुक्ति मिलेगी. राज्य सरकार के द्वारा संचालित बसें अब अन्य राज्यों से उन्हें घर लेकर आएंगी. इस अवसर पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष अरविन्द पटेल, टुनटुन सिंह, जीतेन्द्र सिंह, कुमुद कुमार, धर्मेंद्र प्रसाद, राजा मुखिया, उत्तम पटेल, अजीत सिंह, जीतू मुखिया ,शम्भू पासवान, नागमणि प्रसाद, मो बहावुद्दीन, रामेश्वर केवट, भागेरण पाल, दीपक दास, धुरी मांझी, शैलेन्द्र पाल, कलीम साहब, सीताराम केवट, धनंजय कुमार केवट, नरेश केवट, जीतू कुशवाहा, संतोष मुखिया, नीरज पटेल, गौतम पटेल, उपेन्द्र प्रसाद, संतोष कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अशोक प्रसाद, ललन रविदास, लक्ष्मण प्रसाद आदि कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel