इस्लामपुऱ शुक्रवार को इस्लामपुर नगर के सम्राट अशोक भवन मैदान में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ. इस सम्मेलन में एनडीए के तमाम घटक दलों के वरिष्ठ नेताओं, जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं और व्यवसायियों की जबरदस्त भागीदारी देखने को मिली. सम्मेलन की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष तनवीर आलम ने की. मुख्य अतिथि के रूप में जल संसाधन मंत्री एवं नालंदा जिला प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी, समाज कल्याण मंत्री मदन साहनी, सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक, विधान परिषद सदस्य रीना यादव, प्रफुल्ल मांझी, रालोमो के प्रदेश महासचिव राम पुकार सिन्हा, पूर्व विधायक प्रेमरंजन पटेल, जदयू प्रदेश महासचिव परमहंस प्रसाद, जदयू सचिव राजीव रंजन पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष मो. अरशद सहित लोजपा, हम और रालोसपा के कई जिलास्तरीय नेता मौजूद रहे. सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विपक्षी दलों खासकर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये दोनों नेता वोटर लिस्ट पर सवाल उठाकर बिहार की जनता का अपमान कर रहे हैं. जनता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए को ईमानदारी से जिताया है और उसके फैसले का अपमान अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी माता जी को लेकर दरभंगा में विपक्ष की कथित टिप्पणी की निंदा करते हुए उन्होंने कांग्रेस और राजद पर हमला बोला. उन्होंने राहुल गांधी से देश से माफी मांगने की मांग की और कहा कि उनका अहंकार उन्हें सच्चाई स्वीकार नहीं करने देता. वहीं, समाज कल्याण मंत्री मदन साहनी ने तेजस्वी यादव को चारा घोटाले की उपज बताते हुए कहा कि वह सोने-चांदी के चम्मच में पले हैं़ उन्होंने राहुल और तेजस्वी को रावण और कंस की संज्ञा दी और कहा कि बिहार की जनता इनका घमंड चकनाचूर कर देगी। उन्होंने विपक्ष की “वोटर अधिकार यात्रा ” को पूरी तरह फ्लॉप बताया और कहा कि इसका आगामी चुनावों पर कोई असर नहीं होगा. सम्मेलन में हिलसा की एक हालिया घटना को लेकर विधान परिषद सदस्य रीना यादव ने इसे विपक्ष की सोची-समझी साजिश बताया. मंत्री और अन्य नेताओं ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करें और सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं. इस दौरान भाजपा के हजारों कार्यकर्ता ढोल-नगाड़े के साथ किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में वृंदावन वाटिका से सम्मेलन स्थल तक पदयात्रा करते हुए पहुंचे. दूसरी ओर, सैकड़ों व्यवसायी जदयू जिला सचिव सह व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय साहू की अगुवाई में सम्मेलन में शामिल हुए. **सम्मेलन की कुछ प्रमुख झलकियां:**
* भाजपा और जदयू कार्यकर्ताओं की भारी उपस्थिति से सम्मेलन स्थल खचाखच भरा रहा।
* विपक्ष पर जमकर बरसे मंत्री, मोदी-नीतीश के नेतृत्व की जमकर तारीफ की गई।
* संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने और जनता से सीधे जुड़ने पर जोर।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

