इस्लामपुर. प्रखंड के बौरीडीह पंचायत के मैदी कला गांव में भाकपा माले नेता मिथलेश रविदास की दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. श्रद्धांजलि सभा में पार्टीजनों ने साथी मिथलेश रविदास के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया. श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव उमेश पासवान ने कहा कि साथी मिथलेश रविदास पार्टी के सच्चे सिपाही , कार्यकर्ता थे. इस अवसर पर रामाधीन चौहान महेंद्र अमरनाथ, सर्वेश सिंह, कृष्ण रविदास, त्रिपुरारी चौरसिया, कांग्रेस कुमार, अरविंद पटेल, कृष्ण चौरसिया, संतोष रविदास, छोटे राम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

