राजगीर. वन्यप्राणी सप्ताह के अवसर पर राजगीर जू सफारी में शनिवार को विशेष शैक्षणिक एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम के तहत बच्चों को एनिमल कीपर की देखरेख में हार्बिवोर इन्क्लोजर और बर्ड एवियरी का भ्रमण कराया गया. वहां उन्होंने हिरण, नीलगाय, विभिन्न पक्षी प्रजातियों तथा अन्य वन्यजीवों को नजदीक से देखा. भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को जंगली जीवों के दैनिक रख-रखाव, आहार प्रबंधन, स्वच्छता, स्वास्थ्य परीक्षण और उनके प्राकृतिक व्यवहार के बारे में व्यावहारिक जानकारी दी गई। यह संवादात्मक सत्र बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक रहा. इससे उन्हें यह समझने का अवसर मिला कि वन्यजीव संरक्षण केवल सुरक्षा तक सीमित नहीं, बल्कि इसमें वैज्ञानिक समझ, अनुशासन और मानवीय संवेदना की भी अहम भूमिका होती है. इस अवसर पर उप वन संरक्षक, क्षेत्र पदाधिकारी और एनिमल कीपरों ने छात्रों से संवाद कर वन्यजीवों की पारिस्थितिकीय भूमिका, पर्यावरणीय संतुलन और जैव विविधता के महत्व पर प्रकाश डाला. राजगीर जू सफारी प्रबंधन ने बताया कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी और संवेदनशीलता विकसित करते हैं. इससे वे भविष्य में वन्यजीव संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सार्थक योगदान दे सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

