बिहारशरीफ. सरमेरा थाना क्षेत्र के बड़ी मलमा बीघा गांव में बुधवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ. घर के पास खेल रहे राम बलिक दाढ़ी के डेढ़ साल के पुत्र शिवराज पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. परिजनों के अनुसार बच्चा घर के बाहर खेल रहा था, तभी अचानक लापता हो गया. जब काफी देर तक वह नजर नहीं आया तो खोजबीन शुरू हुई. कुछ समय बाद पास ही मौजूद पानी भरे गड्ढे में उसका शव तैरता हुआ मिला. ग्रामीणों ने बच्चे को तुरंत बाहर निकाला और बिंद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर सरमेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. थाना अध्यक्ष सकेंदर कुमार बिंद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा गया था. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सटीक कारण की पुष्टि होगी. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव में मौजूद खुले गड्ढों को भरवाया जाए या उनकी उचित सुरक्षा व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाएं न हों.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

