12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठ घाटों पर बनेंगे चेजिंग रूम

हिंदुओं की महान आस्था का त्योहार छठ को लेकर शहर के सभी प्रमुख छठ घाटों की साफ सफाई का कार्य शुरू हो गया है.

बिहारशरीफ. हिंदुओं की महान आस्था का त्योहार छठ को लेकर शहर के सभी प्रमुख छठ घाटों की साफ सफाई का कार्य शुरू हो गया है. इन छठ घाटों की बेहतर तरीके से साफ सफाई के लिये वार्ड जमादारों से लेकर स्पेशल पर्यवेक्षकों को प्रतिनियुक्त किया गया है. बताते चलें कि बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत कुल 28 छठ घाट हैं. इसमें से चार खतरनाक छठ घाट है़ इन खतरनाक छठ घाटों में कोसुत छठ घाट, बिहार क्लब छठ घाट, धनेश्वर घाट छठ घाट एवं मघड़ा नदी छठ घाट शामिल है़ नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने बताया कि खतरनाक एवं बड़े छठ घाटों पर सीसीटीवी से नजर रखी जायेगी़ साथ ही ऐसे घाटों पर कंट्रोल रूम भी बनाया जायेगा़ घाटों पर रोशनी, सुरक्षा, चेजिंग रूम व पेयजल जैसी बेसिक सुविधाओं को उपलब्ध कराया जायेगा़

प्रमुख छठ घाटों पर रहेगी चेजिंग रूम की व्यवस्था :

नगर निगम के सिटी मैनेजर साकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि शहर के सभी प्रमुख छठ घाटों पर चेजिंग रूम की व्यवस्था रहेगी़ चेजिंग रूम में माता एवं बहनों को स्नान के पूर्व एवं बाद में कपड़े बदलने में सहूलियत हो सकेगी़ चेजिंग रूम घाट के बगल में ही बनाये जायेंगे़ चेजिंग रूम बनाने के लिये प्रमुख घाटों पर जगह को भी चिन्हित कर लिया गया है़

खतरनाक एवं बड़े घाटों की जायेंगी बैरिकेडिंग :

शहर के कोसुत छठ घाट, बिहार क्लब छठ घाट, मघड़ा नदी छठ घाट एवं धनेश्वर छठ घाट के अलावे सभी बड़े छठ घाटों की बांस के माध्यम से बैरिकेडिंग की जायेगी़ इसके अलावे रेडियम पट्टी भी गहरे पानी के पहले लगाये जायेंगे ताकि छठव्रती एवं स्नान के इच्छुक लोग गहरे पानी की ओर न जा सके़ नगर प्रशासन किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिये अलर्ट रहेगा़ छोटे छठ घाटों पर गोताखोर भी मौजूद रहेंगे जबकि बड़े एवं खतरनाक छठ घाटों पर एनडीआरएफ की टीम भी मौजूद रहेगी ताकि कोई भी अप्रिय घटना होने पर तुरंत राहत पहुंचायी जा सके़

शहर के यह सभी हैं 28 छोटे एवं बड़े छठ घाट :

वार्ड नंबर 6 अंतर्गत देवीस्थान तालाब आशानगर एवं घोबी टोला छठ घाट, वार्ड नंबर 7 अंतर्गत सूर्य मंदिर आशा नगर छठ घाट, वार्ड नंबर 8 अंतर्गत बसार बिगहा छठ घाट, वार्ड नंबर 10 अंतर्गत लोहगानी घाट एवं बिहार क्लब छठ घाट, वार्ड नंबर 12 अंतर्गत ईमादपुर छठ घाट, वार्ड नंबर 14 अंतर्गत रेलवे स्टेशन मिरदाद छठ घाट, वार्ड नंबर 20 अंतर्गत बियावानी छठ घाट, वार्ड नंबर 21 अंतर्गत चकरसलपुर नदी छठ घाट एवं बाजार समिति तालाब छठ घाट, वार्ड नंबर 22 अंतर्गत रामचंद्रपुर शिवपुरी छठ घाट, वार्ड नंबर 26 अंतर्गत धनेश्वर छठ घाट, वार्ड नंबर 31 अंतर्गत सकुनत कला सामुदायिक भवन छठ घाट, वार्ड नंबर 42 अंतर्गत बाबा मणिराम अखाड़ा छठ घाट, वार्ड नंबर 44 अंतर्गत देवीस्थान तालाब पहड़पुरा, पैरू महतो ससोमरी कॉलेज के नजदीक छठ घाट, वार्ड नंबर 47 अंतर्गत सर्वोदय नगर नदी छठ घाट, वार्ड नंबर 48 अंतर्गत मघड़ा शीतला मंदिर छठ घाट एवं मघड़ा नदी छठ घाट, वार्ड नंबर 49 अंतर्गत कोसुत नदी छठ घाट एवं कोसुत नदी रविदास टोला छठ घाट एवं सिपाह पुल के पास छठ घाट, वार्ड नंबर 50 अंतर्गत बिजवनपर छठ घाट, कोसुत जेल के पासस छठ घाट एवं लंगड़ी बिगहा छठ घाट एवं वार्ड नंबर 33 अंतर्गत महल तकिया पर छठ घाट.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel