शेखपुरा. जिले में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को लेकर लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. मतदान केन्द्रों पर सुलभ तरीके से पहुंच सुनिश्चित कराने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान का संचालन स्वीप कोषांग के माध्यम से किया जा रहा है. इसी क्रम में जिलें के सभी प्रखंडों में जीविका स्वयं सहायता समूह की दीदियों द्वारा अपने क्षेत्रों मतदाता जागरूकता के तहत मेहंदी लगाकर, शपथ लेकर मतदाताओं को मतदान की तिथि छह नवंबर को अपना वोटिंग करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है. समेकित बाल विकास योजना आइसीडीएस अंतर्गत आंगनबाड़ी सेविका,सहायिका द्वारा भी अपने-अपने पोषक क्षेत्र के मतदाताओं को अपने वोटिंग के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इसी क्रम में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस द्वारा कई आंगनबाड़ी केन्द्रों पर स्थानीय मतदाताओं को वोटिंग का प्रयोग करने हेतु शपथ दिलाया गया.शिक्षा विभाग द्वारा भी अपने-अपने विद्यालय में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु लगातार कार्यक्रम का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त डीआरसीसी, स्वास्थ्य विभाग,नगर परिषद्, समाजिक सुरक्षा कोषांग, कृषि आदि विभागों द्वारा भी लगातार कार्यक्रम आयोजित कर अथवा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए जागरूक किया जा रहा है. मतदान कार्य कराने में अक्षम कर्मियों को किया जायेगा मुक्त
विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में कार्मिकों एवं वाहनों की उपलब्धता से संबंधित समीक्षा बैठक अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित की गई. इस संबंध में निर्देश दिया गया कि मतदान कार्मिकों की उपलब्धता एवं आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए कोषांगों में प्रतिनियुक्त कम से कम कर्मियों को निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त किया जाय. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेडिकल बोर्ड के आधार पर ऐसे ही कार्मिकों को निर्वाचन कार्य से मुक्त किया जाय जो मतदान कार्य कराने में अक्षम हो.जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कर्मियों की आवश्यकता एवं उपलब्धता का आंकलन कर कम पड़ रहें कार्मिकों को निकटवर्ती जिला से मांगने हेतु पत्राचार करने का भी निर्देश दिया. वाहन कोषांग की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि जिलें के 3012 वाहन मालिकों से पत्राचार कर 02 नवम्बर 2025 को समाहरणालय के परेड ग्राउंड में वाहन जमा करने हेतु निर्देश दिया गया है. ससमय वाहन जमा नहीं करने वाले वाहन मालिकों के विरूद्ध विधि-सम्मत् कार्रवाई भी की जाएगी. उनकी परमिट को रद्द भी किया जाएगा. इसके साथ ही डिस्पैच सेंटर एवं वाहन सेंटर स्थल को चिन्हित करने का भी निर्देश दिया गया. निर्वाचन कार्य में लगे वाहनों को ससमय भुगतान एवं ईंधन भी उपलब्ध कराया जाएगा.जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी वाहन मालिकों से ससमय वाहन जमा करने एवं मतदान जैसे लोकतंत्र के पर्व को सफल बनाने में सहयोग की अपील की है.इस अवसर पर अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

