बिहारशरीफ. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर नालंदा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष छापामारी अभियान के तहत बिहार थाना पुलिस ने 12 अक्टूबर की रात बड़ी कार्रवाई करते हुए नशे, शराब और जुए के मामलों में नौ आरोपितों को गिरफ्तार किया हैं. बिहार थाना क्षेत्र के पंडितनगर मोहल्ला से पुलिस ने संतोष कुमार (25 वर्ष, पिता छोटे राम, निवासी नरसलीगंज, थाना बिहार) को गिरफ्तार किया. उसके पास से 15 पुड़िया ब्राउन सुगर (कुल वजन 7590 मिलीग्राम) और ₹11,800 नकद बरामद किये गये. मामले में बिहार थाना कांड संख्या 573/25, धारा 08/20(B)(II)A एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी. अभियुक्त के निशानदेही पर आगे छापेमारी जारी है. इसी तरह छज्जू मोहल्ला, कुड़वापर से पुलिस ने आदित्य राज (20 वर्ष, पिता – पप्पू चौधरी, निवासी – राजाकुआं, थाना – बिहार) को 16 लीटर देसी चुलाई शराब और पैशन प्रो बाइक (BR-21H-5321) के साथ गिरफ्तार किया. मामले में बिहार थाना कांड संख्या 574/25, धारा 30(0) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ. कल्याणपुर मोहल्ला में जुआ खेलते हुए जनक नंदन प्रसाद (43 वर्ष), सुजीत कुमार (29 वर्ष) और बादल कुमार (25 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने मौके से 15,350 नकद, 03 पैकेट सीलबंद ताश और एक खुला सेट ताश कार्ड बरामद किया. मामले में बिहार थाना कांड संख्या 575/25, धारा 4/11 बिहार बंगाल जुआ अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. वही रात्रि छापामारी दल ने बिहार थाना कांड संख्या 514/25 के दो फरार अभियुक्त सन्नी कुमार और लवकुश कुमार (दोनों पिता – भोला यादव, निवासी – लोहगानी, थाना सोहसराय) को गिरफ्तार किया. छापेमारी में पुनि सम्राट दीपक (थानाध्यक्ष, बिहार), पुअनि पवन कुमार, रवि कुमार, सुशील पासवान, रौशन कुमार, सीआरपीएफ के सशस्त्र जवानों सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल थे. नालंदा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. पुलिस ने बताया कि चुनावी माहौल में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए जिलेभर में सघन छापामारी और फ्लैग मार्च जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

