शेखपुरा. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता सह प्रदेश महासचिव राहुल कुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की “वोटर अधिकार यात्रा ” पर करारा प्रहार किया है. रालोमो प्रवक्ता ने कहा कि जब पंजाब में विधानसभा चुनाव था तब उनकी बहन, प्रियंका गांधी वाड्रा पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी के भाषण पर ताली बजा रही थी. जब वह बिहारियों को पंजाब में प्रतिबंधित करने की घोषणा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के परिवार का इतिहास रहा है बिहारियों को अपमानित करने का. उनके नाना, स्व० जवाहर लाल नेहरू जी ने अपने पहले प्रधानमंत्री कार्यकाल में भारी – उद्योग आधारित योजना लाए थे. तब वर्ष 1948 में माल भाड़ा समानीकरण नीति से संयुक्त बिहार को भरी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा. जिसका परिणाम है कि बिहार आज अन्य राज्यों की अपेक्षा काफी पिछड़ गया है. जब उनकी दादी, स्व इंदिरा गांधी जी प्रधानमंत्री थी, तब उन्होंने बिहार समेत उत्तर भारतीय राज्यों के साथ राजनैतिक विश्वासघात किया. उन्होंने परिसीमन को 25 वर्षों तक के लिए रोक लगा दिया जिसका परिणाम यह हुआ कि संविधान के ””””””””एक वोट – एक मूल्य”””””””” के आधार को धोखा दिया. आज जब प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में परिसीमन होना है तब राहुल गांधी के दोस्त स्टालिन और अन्य लोगों इसका विरोध कर रहे है. राहुल कुमार ने कहा कि सिर्फ उनकी पार्टी और उनके नेता उपेन्द्र कुशवाहा ने इसका विरोध किया और पूरे बिहार में रैली आयोजित कर लोगों को इस भेदभाव के खिलाफ जागरूक करने का प्रयास किया और उन्होंने मांग की कि इस बार परिसीमन को जनसंख्या आधारित कर लोकसभा और राज्य विधानसभा में उचित प्रतिनिधित्व मिल सके जिससे बिहार का समुचित विकास हो सके. राहुल कुमार ने तेजस्वी और राहुल गांधी से प्रश्न किया कि उनको याद होगा वर्ष 1990 से लेकर वर्ष 2005 तक बिहार का दृश्य जब पूरे बिहार में जंगलराज व्याप्त था. लोगों का दिन – दहाड़े अपहरण आम बात हो चुकी थी, कानून व्यवस्था चरमरा चुकी थी, विकास की जगह सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार आम बात हो गई थी. तब बिहार की सड़कों में गड्ढे थे या गड्ढे में सड़क थी किसी को पता नहीं चलता था, वहीं आज वह बिहार में यात्रा पर आए हैं तो उनको बिहार की सड़कों और यातायात संपर्क पर कितना काम हुआ है इसका एहसास हो गया होगा. राहुल कुमार ने आगे मांग की कि राहुल गांधी अब बिहार वासियों से माफी मांगें जो अपराध उनके परिवार वालों ने किया है और उन्होंने कहा कि वह ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि राहुल गांधी लोगों को गुमराह करने की राजनीति छोड़ दें क्योंकि उन्होंने वोटर अधिकार यात्रा के दौरान औरंगाबाद में रंजू देवी हो या नवादा के सुबोध कुमार हो, दोनों की हकीकत सामने आ गई है और वह अब अपेक्षा करेंगे कि वो देश के संवैधानिक संस्थाओं का अपमान नहीं करेंगे और अफवाह नहीं फैलाएंगे.प्रेस वार्ता में विपिन चौरसिया, जिलाध्यक्ष पप्पू राज मंडल, विनोद महतो, अमीर राज मंडल मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

