सिलाव़ राजगीर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सिलाव बाजार में स्थापित एकमात्र प्रतिमा नरसिंह भगवान का पट रविवार की देर शाम को खुल गया़ पट खुलते हीं दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पडी़ यह प्रतिमा पूरे राजगीर अनुमंडल क्षेत्र में एकमात्र ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व की प्रतिमा मानी जाती है़ यह प्रतिमा करीब एक सौ से अधिक बर्षों से स्थापित की जा रही है़ यह जानकारी देते हुए पुजारी लखन पंडित ने बताया कि इस प्रतिमा की स्थापना एक सौ वर्ष से अधिक से होते आ रहा है़ शुरूआती पंरपरा के अनुसार अन्य प्रतिमा की अपेक्षा एक दिन पूर्व हीं नरसिंह भगवान की प्रतिमा का पट खुलते आ रहा है़ पट खुलते हीं श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ती है़ दूर-दूर से आने वाले भक्त इस दिव्य प्रतिमा के दर्शन लाभ के लिए उत्सुक रहते हैं नरसींह भगवान के पट खुलने के अवसर पर पूरे नगर में भक्ति और उल्लास का वातावरण बना रहता है़ पुजारी के अनुसार, प्रतिमा के दर्शन करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. पुलिस प्रशासन और समिति की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. अंचलाधिकारी आकाश दीप ने कहा कि सोमवार से सिलाव बाजार में तीन जगहो पर बैरिकेटिंग की जायेगी. बाजार में कोई भी दुकानदार के दुकान के आगे समान नहीं निकालने दिया जायेगा. थानाध्यक्ष मुरली मनोहर आजाद ने कहा कि सभी पूजा पंडाल पर पुरूष और महिला पुलिस की तैनाती रहेगी़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

