12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अर्णव किशोर का बिहार रणजी में चयन से खुशी

नालंदा जिले के क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह गर्व का क्षण है. जिले के होनहार सलामी बल्लेबाज अर्णव किशोर का चयन बिहार रणजी टीम में हुआ है.

बिहारशरीफ. नालंदा जिले के क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह गर्व का क्षण है. जिले के होनहार सलामी बल्लेबाज अर्णव किशोर का चयन बिहार रणजी टीम में हुआ है. वहअपनी प्रतिभा, लगन और वर्षों की मेहनत के दम पर यह उपलब्धि हासिल की है. पिछले आठ वर्षों से अर्णव लगातार बिहार की अंडर-16, अंडर-19 और अंडर-23 टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. घरेलू मैचों में उनके स्थिर और शानदार प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया, जिसके परिणामस्वरूप अब उन्हें रणजी टीम में जगह मिली है. बिहार की रणजी टीम अपना पहला मैच 15 अक्टूबर से पटना के मोईनुल हक स्टेडियम में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेलेगी. इस सफलता ने नालंदा जिले के साथ-साथ क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नालंदा को भी गर्व से भर दिया है. बिहार शरीफ शहर के वार्ड नंबर 26, गढ़पर निवासी अर्णव किशोर, नवल किशोर प्रसाद और शुशीला सिन्हा के पुत्र हैं. बचपन से ही क्रिकेट के प्रति उनका जुनून और समर्पण आज उन्हें इस मुकाम तक ले आया है. उनके माता-पिता ने इस सफलता पर खुशी जताते हुए नालंदा जिला क्रिकेट संघ के प्रति आभार व्यक्त किया. इस मौके पर नालंदा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष अजय सिंह, सचिव गोपाल सिंह, पूर्व सचिव एसएम जावेद इक़बाल, संयुक्त सचिव संजय कुमार (पिंटू दा), कोषाध्यक्ष मनोरंजन कुमार, मीडिया प्रभारी संतोष पांडेय, तथा अभिलाष, हैदर अली, मनीष, बिक्रम, गौरव, अगस्तया, लक्ष्य, नमन गौरव, अखिलेश कुमार सिद्धार्थ, रामवर्धन और रियाज़ खान सहित कई सदस्यों ने अर्णव को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel