12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहलगाम के आतंकी को मिलेगा करारा जवाब, लोगों को अधीर नहीं होने की अपील : सांसद

लोजपा रामविलास के वरिष्ठ नेता जमुई सांसद अरुण भारती ने दावा किया कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले का देश कडा़ई के साथ जवाब देगा.

शेखपुरा. लोजपा रामविलास के वरिष्ठ नेता जमुई सांसद अरुण भारती ने दावा किया कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले का देश कडा़ई के साथ जवाब देगा. उन्होंने इस मामले में लोगों को अधीर नहीं होने की अपील की है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पूरी एकजूटता और दृढ़ता के साथ इस स्थिति से निपटने को लेकर तात्कालिक और दूरगामी रणनीति तैयार कर ली है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पाकिस्तान की ओर जाने वाले नदी के पानी के बहन को रोक दिया है. पांच बड़े निर्णय के तहत पाकिस्तान के हाई कमिश्नर के अधिकारियों की संख्या कम करते हुए उस पर दुनिया भर के देशों से अलग-थलग करने के कूटनीतिक तरीके अपनाए जा रहे हैं. भारत के ऊपर से उसके गुजरने वाले सभी हवाई यात्रा और आयात-निर्यात पर रोक लगाते हुए पाकिस्तान की पूरी तरह कमर तोड़ दी है. उन्होंने शेखपुरा से नई दिल्ली जाने वाली समर एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी के कायराना हमले से पूरा देश सदमे में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एनडीए घटक के सभी दल लोक जनशक्ति रामविलास सहित अन्य पार्टियों भी इस घटना से पूरी तरह मर्माहत है. पूरा देश सरकार के साथ है. सरकार द्वारा आतंकवादियों और उसके पनाह देने वाले को कड़ी सजा देगी. सात शराबी गिरफ्तार शेखपुरा. पुलिस द्वारा चलाये गये छापामारी अभियान में कम से कम सात शराब पीने वाले को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शराब पार्टी मना रहे चार लोगों को बावघाट थाना पुलिस के दरोगा लालदेव राम ने गुलशन कुमार, बबलू कुमार और बादल कुमार को कोयला गांव से गिरफ्तार किया. यहीं पर उनके साथ नालंदा जिले के सरमेरा थाना अंतर्गत ईशवा गांव के शैलेश कुमार को भी शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. जबकि मेहूस थाना पुलिस ने पटना जिला के घोसवारी थाना अंतर्गत बलवापर गांव के पवन ठाकुर को, कसार थाना पुलिस ने चोरवर गांव के पप्पू मांझी को नशे की हालत में गिरफ्तार किया. पुलिस ने इस दौरान शराब निर्माण के लिए रखे 730 लीटर छोवा को भी नष्ट किया. इस दौरान चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान में 18,500 रुपया जुर्माना वसूल की गयी. पुलिस की दबिश में आधा दर्जन से ज्यादा अभियुक्तों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण भी कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel