16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेन से कटकर अज्ञात महिला की मौत, पहचान के लिए प्रयास जारी

बिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे फाटक के समीप उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब राजगीर से पटना जा रही एक ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी.

बिहारशरीफ. बिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे फाटक के समीप उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब राजगीर से पटना जा रही एक ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. यह हृदयविदारक घटना मंगलवार सुबह की बतायी जा रही है, जब स्टेशन से कुछ ही दूरी पर यह हादसा हुआ. घटना की सूचना मिलते ही रेल थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ की, लेकिन मृतक महिला की पहचान नहीं हो सकी. करीब दो घंटे तक पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराने के बाद फिलहाल, शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया है, ताकि अगर कोई व्यक्ति पहचान के लिए आगे आये, तो उसे सौंपा जा सके. रेल थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष के बीच लग रही है. वह कौन थी, कहां से आयी थी और किन परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक पर पहुंची. इन तमाम सवालों के जवाब फिलहाल अज्ञात हैं. पुलिस ने आसपास के थानों को सूचना भेज दी है और मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. स्वच्छताकर्मियों को एक सप्ताह में मिलेगा वेतन, बीडीओ

बिहारशरीफ. हरनौत प्रखंड के तेलमर पंचायत में 13 महीने से वेतन न मिलने से नाराज स्वच्छता कर्मियों ने रविवार को रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन के बाद पंचायत और प्रखंड स्तर पर हलचल मच गयी. स्थिति को देखते हुए स्थानीय मुखिया विधाननंद बिंद और लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की प्रखंड कोऑर्डिनेटर प्रियदर्शी कुमारी के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) उज्जवलकांत ने बैठक कर इस मुद्दे पर विचार विमर्श किया. बीडीओ उज्जवलकांत ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि जांच में पता चला है कि तकनीकी कारणों से लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत वेतन की राशि जिला स्तर पर लौट गयी थी. उन्होंने आश्वासन दिया कि संबंधित विभाग से समन्वय कर एक सप्ताह के अंदर सभी स्वच्छता कर्मियों को उनका बकाया वेतन भुगतान कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel