शेखपुरा. जिले में छह नवंबर को विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने जिला की सभी सीमाओं को सील कर दिया है. निकटवर्ती जिला से जोड़ने वाले सभी प्रमुख सड़क मार्गों पर चेकपोस्ट का निर्माण किया गया है. जिससे कि दूसरे जिले से अभ्यर्थियों,समर्थकों या राजनीतिक दलों के द्वारा कैश, अवैध शराब ,हथियार ,विस्फोटक सामग्री आदि की आवाजाही पर पैनी नजर रखी जा सकेगी.इसके लिए सीमा पर बनाए गए चेक पोस्ट पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाए जाएंगे. इसके लिए सभी चेक पोस्टों पर मजिस्ट्रे के साथ ही पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है. इन चेक पोस्ट पर प्रतिदिन चेकिंग के दौरान बरामदगी संबंधी रिपोर्ट जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ में सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक एवं पुलिस पदाधिकारी को देनी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

