बिहारशरीफ. जिले में पल्स पोलियो अभियान की सभी आवश्यक तैयारियां तकरीबन पूरी कर ली गयी है. पांच दिवसीय यह अभियान 14 दिसंबर से शुरू होगा जो कि 18 दिसंबर तक चलेगा. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ़ राजेंद्र कुमार चौधरी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान शून्य से पांच वर्ष तक के शत प्रतिशत बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी. इसके लिये आशा से लेकर एएनएम को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. अभियान के दौरान टीका कर्मी घर घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायेंगे. उन्होंने बताया कि पल्स पोलियो अभियान का उद्देश्य बच्चों को पोलियो जैसी खतरनाक बीमारी से बचाना है. यह अभियान भारत को पोलियो मुक्त बनाने के लिए चलाया जा रहा है. भारत को 2014 में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा पोलियो मुक्त घोषित किया गया था, लेकिन अभी भी इस अभियान को जारी रखने की आवश्यकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

