बिंद. स्थानीय प्रखंड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कि संभावित यात्रा को लेकर जिला प्रशासन काफी अलर्ट मोड में है. रविवार को डीएम कुंदन कुमार, डीडीसी श्रीकांत कुंडलिक साडेकर, एसपी भरत सोनी, नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा, एडीएम मणीष मिश्रा व अन्य कई वरीय पदाधिकारी ने बिंद उच्च विद्यालय के खेल परिसर का निरीक्षण किया. डीएम ने संबंधित पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बताया जाता है कि मुख्यमंत्री खेल मैदान में बने मंच से जनता व कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. मुख्यमंत्री के सड़क माध्यम से आने की संभावना जताई जा रही है. मुख्यमंत्री के आगमन की तिथि अभी निश्चित नहीं हुई है. मुख्यमंत्री बिंद हाईस्कूल खेल मैदान में जनता से रूबरू होंगे. मौके पर एसडीओ नितीन वैभव काजले, बीडीओ जफरुद्दीन, सीओ रामायण कुमार, थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

