बिहारशरीफ. जिले के रहुई थाना क्षेत्र अंतर्गत देकपुरा गांव में छठ त्योहार को लेकर घर की सफाई कर रही महिला की मौत करेंट लग जाने से मौत हो गयी. यह घटना शुक्रवार की सुबह घटी. मृतका की पहचान उक्त गांव निवासी पंकज कुमार की करीब छब्बीस वर्षीया पत्नी निशा कुमारी के रूप में की गयी है. इस घटना के संबंध में मृतका के परिजनों का कहना है कि घर में छठ पूजा की तैयारी की जा रही थी. निशा कुमारी घर की सफाई कर रही थी और इसी दौरान जब वह बिजली बोर्ड में पल्ग लगाने गयी तो करेंट की चपेट में आ गयी. तत्पश्चात, उसे आनन फानन में मॉडल सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. रहुई थानाध्यक्ष ललित विजय ने बताया कि करेंट लगने से मौत की सूचना के उपरांत घटनास्थल पर पुलिस पहुंची है. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद दाह संस्कार के लिये उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. आवेदन मिलने पर अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी. इस घटना के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

