11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साठ लीटर चुलाई शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

स्थानीय थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के इस्लामपुर - गयाजी2 सड़क मार्ग पर इचहोस मोड़ के समीप साठ लीटर चुलाई शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया.

इस्लामपुर. स्थानीय थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के इस्लामपुर – गयाजी2 सड़क मार्ग पर इचहोस मोड़ के समीप साठ लीटर चुलाई शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान इस्लामपुर नगर के बरबिगहा मुहल्ला निवासी निक्कू कुमार उर्फ शांतो के रूप में की गयी है. गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए इस्लामपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया कि थाने की पुलिस गश्ती पर थी, इसी बीच इचहोस मोड़ के समीप एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, पुलिस को शक हुआ और उसे पकड़ लिया. उसके पास से साठ लीटर चुलाई शराब जब्त की गयी. पुलिस ने बताया कि शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इधर इक्कीस लाख रुपये की धोखाधड़ी के एक मामले में फरार चल रहे निरंजन कुमार दास को इस्लामपुर पुलिस ने काफी जद्दोजहद के बाद बांका जिला के जगाय गाँव से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार जालसाज पर इस्लामपुर थाना काण्ड संख्या 248 / 24 का नामजद अभियुक्त है. दूसरी ओर इस्लामपुर थाना पुलिस ने जैतीपुर बाजार में छापेमारी कर मनीष तिवारी एवं अतासराय गांव के मो०मजहर इमाम नामक नशेडीको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel