हिलसा़ हिलसा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 26 स्थित दबौल गांव के समीप डोर नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से 14 वर्षीय किशोर लापता हो गया है. लापता किशोर की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के कौशिक नगर गांव निवासी लाला मास्टर के 14 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार के रूप में किया गया है. परिजन ने बताया कि दिलखुश सोमवार को करीब 12 बजे अपने दोस्तों के साथ दबौल गांव के समीप डोर नदी में नहाने के लिए गया था. जहां नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से लापता हो गया. इस हादसे के बाद पूरे गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया है. थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. एसडीआरएफ की टीम एवं गोताखोर को बुलाई गई है. खोजबीन जारी है. फिलहाल लापता हुए किशोर का कोई अता पता नही चल पाया है. लोग नदी में डूबने की संभावना जता रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

