परवलपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के गदाईचक स्थित छिलका के पास शनिवार की सुबह करीब 9:00 बजे मुहाने नदी में पैर फिसलने के बाद एक बारह बर्षीय किशोर नदी में डूब गया. घटना के समीप वहां पर मौजूद लोगों के द्वारा बचाने का भरसक प्रयास किया गया, परंतु वह पानी के अंदर चला गया. घटना की सूचना पुलिस को दिए जाने पर एवं स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजबीन कराई गई परंतु किशोर को ढूंढ पाने में सफलता नहीं मिली. परवलपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना के बाद प्रारंभिक तौर पर उपलब्ध संसाधन व स्थानीय गोताखोरों के सहारे खोजने का प्रयास किया गया परंतु सफलता नहीं मिलने के बाद एनडीआरएफ की टीम को लगाया गया. नदी में डूबे किशोर की पहचान परवलपुर बाजार निवासी नरेश यादव का 12 वर्षीय पुत्र शैलेंद्र कुमार के रूप में हुई है. शनिवार की शाम तक एनडीआरएफ की टीम के द्वारा किशोर की तलाश जारी थी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

