17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेला में तीन युवकों से छीना मोबाइल

विजयदशमी के दिन नगर परिषद बरबीघा में आयोजित नवरात्रि मेले के दौरान तीन युवकों से मोबाइल छीन लेने की घटना सामने आई है.

बरबीघा. विजयदशमी के दिन नगर परिषद बरबीघा में आयोजित नवरात्रि मेले के दौरान तीन युवकों से मोबाइल छीन लेने की घटना सामने आई है. घटना को अंजाम गुरुवार की मध्य रात्रि 1:00 बजे के आसपास बरबीघा थाना गेट से महज 50 मीटर की दूरी पर दिया गया.हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस ने उचक्कों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वे भागने में सफल रहे. सभी पीड़ित युवक बरबीघा नगर क्षेत्र के नसीब चक मोहल्ला के रहने वाले हैं.पीड़ित संतोष प्रसाद का पुत्र गुलशन कुमार, सुबोध रविदास का पुत्र आकाश कुमार और विजय कुमार का पुत्र देवराज कुमार ने बताया वे सभी अपने दोस्तों के साथ मेला देखकर वापस घर लौट रहे थे. थाना चौक पर पहुंचते ही एक युवक ने इमरजेंसी में मोबाइल से बात करवाने की बात कह सहायता केंद्र के पीछे स्थित गली में ले गया. जहां पहले से कई अन्य आसामाजिक युवक मौजूद थे.सभी ने तीनों पीड़ित युवकों को घेर लिया और मारपीट कर मोबाइल छीना और वहां से फरार हो गए.उधर सूचना मिलते ही मिशन थाना अध्यक्ष आदित्य रंजन खुद घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी.थाना अध्यक्ष ने बताया कि बहुत जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. नहर में डूबने से महिला की हुई मौत बरबीघा. जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत सामस पंचायत के हुसैनिचक गांव के नहर में डूबने से एक महिला की मौत हो गई. मृतका की पहचान हुसैनिचक गांव निवासी शुभाष पासवान की पत्नी 40 वर्षीय अनार देवी के रूप में की गई है. मृतका के पति ने बताया की गुरुवार की अहले सुबह मेरी पत्नी शौच के लिए घर से निकली निकली थी. लगभग 4:30 बजे गांव की महिलाओं से जानकारी मिली की मेरी पत्नी डूब गई है. जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर गए तब उसको मृत पाया. घटना की सुचना मिलते ही बरबीघा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजन शव का अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए है. इधर मौत के बाद पुरे परिवार में मातमी सन्नाटा पसर गया औऱ सभी का रो-रो कर बुरा हाल है. 17 बोतल विदेशी शराब के साथ युवक गिरफ्तार बरबीघा. विजयदशमी के दिन बरबीघा के मिशन थाना अध्यक्ष आदित्य रंजन ने मध्य रात्रि को बड़ी कार्रवाई करते हुए 17 बोतल विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गिरफ्तार युवक की पहचान नालंदा जिला के सरमेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत महम्मदपुर गांव निवासी विजेंद्र यादव के पुत्र राहुल कुमार के रूप में किया गया है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि वे अपने पुलिस बल के साथ पैदल ही रात्रि गश्ती पर बुल्लाचक की तरफ जा रहे थे.उसी दौरान एक अपाचे बाइक पर सवार युवक तेज गति से पुलिस को चकमा देकर आगे बढ़ने का प्रयास किया. आसामाजिक तत्व होने के संदेह पर थाना अध्यक्ष के द्वारा पुलिस बल की सहायता से उसे पकड़ा गया. उसके पीठ पर एक काला रंग का बैग भी रखा हुआ था. तलाशी लेने के दौरान उसके बैग से रॉयल स्टैग प्रीमियम व्हिस्की 750 एमएल का कुल 17 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया. उसके बाद पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि मध्य निषेध अधिनियम के तहत युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसके बाइक को भी जप्त कर लिया गया है. वहीं शुक्रवार की सुबह कानूनी प्रक्रिया के बाद युवक को जेल भेज दिया गया.पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि वह बरबीघा में विभिन्न ग्राहकों को होम डिलीवरी करने जा रहा था. पहली बार होम डिलीवरी करने जा रहे युवक को पुलिस ने धर दबोचा और उसके मंसूबों पर पानी फिर गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel