19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के 929 छात्रों को दो साल बाद भी नहीं मिली पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति

सत्र 2022-23 तथा 2023- 24 के जिले के 929 पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदकों को अब तक छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिली है.

बिहारशरीफ. सत्र 2022-23 तथा 2023- 24 के जिले के 929 पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदकों को अब तक छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिली है. इससे गरीब परिवार के छात्र-छात्राओं को आगे की पढ़ाई में बाधा आ रही है. बिहार सरकार के द्वारा हर वर्ष मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले एससी, एसटी, बीसी तथा ईबीसी श्रेणी के वैसे छात्र-छात्राओं को यह छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है, जिनके परिवार की वार्षिक आई अधिकतम 2.5 लाख रु.( एससी, एसटी) तथा बीसी एवं ईबीसी श्रेणी के छात्र- छात्राओं के माता- पिता की अधिकतम आय 1.5 लाख रुपया तक हो. इसके साथ ही साथ संबंधित छात्राओं को न्यूनतम 50 फ़ीसदी अंकों के साथ मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण होना भी आवश्यक है. पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के रूप में इन वर्गों के छात्र- छात्राओं को 10 हजार रू की छात्रवृत्ति एक मुफ्त प्रदान की जाती है. सरकार द्वारा गरीब परिवार के छात्र- छात्राओं को मिलने वाली इस राशि से वे अपनी आगे की कक्षाओं की पढ़ाई करने में सक्षम बनते हैं. छात्र- छात्राओं को पढाई में आर्थिक संकट से उबारने के लिए सरकार द्वारा पोस्टमैट्रिक छात्रवृत्ति योजना चलायी जा रही है. लेकिन विभागीय लापरवाही तथा उदासीनता के कारण जिले के 929 छात्र- छात्राओं को दो साल से छात्रवृत्ति योजना का लाभ नहीं मिला है. शिक्षा विभाग के सचिव के निर्देश के बाद जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा आवेदनों की जांच शुरू की गई है. जिला पदाधिकारी नालंदा के द्वारा भी जिला शिक्षा पदाधिकारी को लंबित आवेदनों का तत्परता पूर्वक सत्यापन करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने दो दिनों के भीतर सभी आवेदनों के सत्यापन का निर्देश अधिकारियों को दिया है.

क्या कहते हैं अधिकारी:-

“यदि किसी भी कारण से इतनी बड़ी संख्या में आवेदन लंबित हैं तो उनका तत्परतापूर्वक सत्यापन कर संबंधित छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति राशि का भुगतान करने का प्रयास किया जाएगा. “

-मो शाहनवाज, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, योजना लेखा एवं सर्व शिक्षा अभियान, नालंदा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel