22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

4240 पदाधिकारी हुए प्रशिक्षण में शामिल

बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 के तहत निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों के लिए गुरूवार को द्वितीय चरण के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.

बिहारशरीफ. बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 के तहत निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों के लिए गुरूवार को द्वितीय चरण के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इस चरण में कुल 4240 पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं की विस्तृत जानकारी दी गई. विशेष रूप से ईवीएम एवं वीवीपैट के संचालन, मॉक पोल, क्लोजिंग प्रक्रिया, काउंटिंग की तैयारी तथा रिपोर्टिंग फॉर्म भरने की विधि पर विस्तार से चर्चा की गई. इस अवसर पर प्रशिक्षण ले रहे कर्मियों को बताया गया कि मतदान के दिन पोलिंग बूथ पर ईवीएम की क्लीनिंग, सेटअप, मॉक पोल, क्लोज वोट, कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट की सीलिंग आदि कार्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार करना अनिवार्य है. इसके साथ ही साथ “फॉर्म- 17सी ” के रख-रखाव एवं मतगणना की तैयारी संबंधी दिशा-निर्देशों पर भी विशेष बल दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों ने चुनाव प्रक्रिया की बारीकियों को गहराई से समझा और मॉक पोल के माध्यम से व्यावहारिक रूप से अभ्यास किया. यह प्रशिक्षण निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी, सुचारु एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने में अत्यंत सहायक सिद्ध होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel