शेखपुरा. जिले के 387 परिवारों को शुक्रवार के दिन पक्का आवास का तोहफा प्राप्त हुआ. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इन लाभूकों को जिला प्रशासन द्वारा नए निर्मित मकान की चाबी सुपुर्द की गई. इस खास मौके पर लाभुकों के चेहरे पूरी तरह खिले रहे.इस संबंध में जानकारी देते हुए डीडीसी संजय कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सबसे ज्यादा 126 लाभूकों को सदर प्रखंड शेखपुरा में आवास निर्माण पूर्ण होने के बाद उन्हें चाबी सुपुर्द की गई. इसी प्रकार अरियरी प्रखंड क्षेत्र में 81, बरबीघा प्रखंड क्षेत्र में 72, शेखोपुरसराय प्रखंड क्षेत्र में 42, चेवाडा़ प्रखंड क्षेत्र में 37 और 29 लाभूकों को घाटकुसुंभा प्रखंड क्षेत्र में आवास निर्माण के बाद चाबी सुपुर्द की गई. उत्सव मनाते हुए घरों में किया प्रवेश प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चाबी मिलने के पश्चात लाभुक एवं उनके परिजन पूरे उत्साह के साथ घरों में उत्सव मनाते हुए गृह प्रवेश किया. इस दौरान लाभुकों का पूरा परिवार पूरी तरह खुशियों में डूबा रहा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार आगमन के अवसर पर आयोजित किए गए विशेष सामारोह में जिले के सभी प्रखंड क्षेत्र के गावों में लाभुकों को चाबी उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को तैनात किया गया था. जिला प्रशासन के अधिकारी भी नए आवास की चाबी लेने वाले गृह स्वामियों के खुशी और उत्साह में शामिल हुए. लोगों ने इसे लेकर जिला प्रशासन के साथ-साथ सरकार को साधुवाद दिया.आवास निर्माण पूर्ण करने वाले लाभुकों को जहां चाबी प्रदान कर उन्हें गृह प्रवेश कराया गया, वहीं दूसरी ओर कई ऐसे भी लाभुक है जिनका आवास निर्माण अभी पूरा नहीं हो सका. वैसे चिन्हित कई लाभुकों को आवास निर्माण पूरा करने के लिए राशि किस्तों में प्रदान की जा रही है. आवास निर्माण पूरा होने के बाद इन्हें भी समारोह आयोजित कर गृह प्रवेश कराया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

