शेखपुरा. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सघन छापामारी अभियान के दौरान पिछले 24 घंटे में 37 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. जिसमें 21 लोग शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किए गए. इसके पहले कल भी 10 लोगों को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार करते हुए न्यायालय के समक्ष उपस्थित कराया गया था. इस संबंध में पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वच्छ एवं पहले चरण के तहत 6 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर एसपी बलिराम कुमार चौधरी के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्र में यह अभियान लगातार चलाए जा रहा है. इस दौरान तीन शराब कारोबारी को शराब के साथ भी गिरफ्तार किया गया. उनके कब्जे से 227 लीटर देसी शराब भी बराबर किया गया. जबकि, 12 वारंटी भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए. इसमें चार के खिलाफ स्थानीय न्यायालय द्वारा गैर जमानतीय वारंट जारी था. पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान वाहन चेकिंग में भी 143500 रूपए जुर्माना के रूप में वसूल किए गए. पुलिस द्वारा आपराधिक मामलों के वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी लंबित वारंट के निष्पादन और शराब की बरामद की को लेकर तेज कर दिया गया है. इसके अलावा पुलिस केंद्रीय अर्धसैनिक बल के सहयोग से लगातार लोगों को मतदान के लिए भी जागरूक करने को लेकर विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च आयोजित करने का सिलसिला जारी कर रखा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

