17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शेखपुरा पहुंची अर्धसैनिक बल की 18 कंपनियां

विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने लिये जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है.

शेखपुरा. विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने लिये जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाएं जा रहें है. इस संबंध में एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि विधानसभा में शांतिपूर्ण और स्वच्छ ढंग से संचालन हेतु जिलें के लिए कुल 40 बटालियन की मांग की गई थीं, अबतक 18 बटालियन का आगमन शेखपुरा जिला में आगमन हो चुका है. 01 बटालियन में लगभग 100 केंद्रीय अर्धसैनिक बल होते है. जिसमें सी॰आर॰पी॰एफ की 08, सीआईएसएफ के 04 एवं एसएसबी के 06 बटालियन शामिल है. शेखपुरा जिला आए हुए केंद्रीय अर्धसैनिक बल के लिए यथा आवश्यक विभिन्न विद्यालय,महाविद्यालय परिसर में भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा मानक संचालन प्रक्रिया के तहत सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. केंद्रीय अर्धसैनिक बल के वरीय पदाधिकारियों के आवासन के लिए अलग विभिन्न होटलों में कमरे की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही उनके भोजनादि एवं भ्रमण हेतु समुचित वाहनों की भी व्यवस्था की गई है. जिला प्रशासन द्वारा सभी अर्धसैनिक बलों तथा वरीय पदाधिकारियों के लिए निर्वाचन आयोग के प्रावधान के तहत सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel