ePaper

शिविर में चिकित्सकों ने 155 लोगों की जांच कर दिया परामर्श

7 Dec, 2025 9:18 pm
विज्ञापन
शिविर में चिकित्सकों ने 155 लोगों की जांच कर दिया परामर्श

रविवार को भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा नालंदा विस्तारित भवन श्रम कल्याण केंद्र मैदान में रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा साप्ताहिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया.

विज्ञापन

बिहारशरीफ. रविवार को भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा नालंदा विस्तारित भवन श्रम कल्याण केंद्र मैदान में रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा साप्ताहिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस साप्ताहिक स्वास्थ्य जांच शिविर में विशेष स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कराके चिकित्सकों द्वारा परामर्श दिया गया़ इस शिविर का उद्देश्य निसहाय और जरूरतमंद लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना है़ शिविर में जांच करवाने आए लाभार्थियों ने रेड क्रॉस सोसाइटी के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि इस तरह के शिविर उनके लिए बहुत मददगार साबित हो रहे हैं. यह स्वास्थ्य जांच शिविर आगे भी जारी रहेगा और हर रविवार को निशुल्क सेवा प्रदान की जाएगी. इस शिविर में शहर के डॉक्टरों के द्वारा कुल 155 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. शिविर में डॉ श्याम बिहारी, डॉ अखिलेश कुमार, डॉ इंद्रजीत कुमार, डॉ उमेश कुमार सिंह, डॉ अभिनव कुमार सिंह, डॉ उदय देव रंजन, डॉ गौतम कुमार, डॉ मोहम्मद शहजाद आलम एवं डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने लोगों गे स्वाथ्य की जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श दिया. साथ ही स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं का समाधान किया. शिविर के सफल संचालन में रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव राजेश कुमार कोषाध्यक्ष अरविंद पंडित जीवन सदस्यों मे प्रमोद पंडित , नागेंद्र कुमार, बृज बिहारी प्रसाद, चंद्रमणि प्रसाद, अरविंद पंडित, प्रोफेसर स्वधर्म कुमार , साधु शरण प्रसाद ,राकेश कुमार पंकज, शंभू कश्यप, चंद्रमणि प्रसाद, डॉ स म मुजफ्फर जमाल, एएनएम मुस्कान कुमारी ,अरुण कुमार संजय कुमार ने सहयोग दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SANTOSH KUMAR SINGH

लेखक के बारे में

By SANTOSH KUMAR SINGH

SANTOSH KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें