10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिलसा में एम्बुलेंस से बरामद हुई 129 लीटर शराब

मद्य निषेध थाना, हिलसा की विशेष टीम ने एम्बुलेंस में मरीज के नाम पर शराब की खेप लाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है.

हिलसा़ मद्य निषेध थाना, हिलसा की विशेष टीम ने एम्बुलेंस में मरीज के नाम पर शराब की खेप लाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक एम्बुलेंस के तहखाने से 129 लीटर विदेशी शराब बरामद की है. इस दौरान कुख्यात शराब माफिया सहित एक महिला डमी मरीज और एक अन्य तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. गुरुवार को हिलसा उत्पाद थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्पाद अधीक्षक लाला अजय कुमार सुमन ने बताया कि एम्बुलेंस के माध्यम से शराब तस्करी की सूचना लंबे समय से मिल रही थी, लेकिन कोई ठोस सबूत नहीं मिल पा रहा था. गुरुवार को करायपरसुराय इलाके में शराब के विरुद्ध छापेमारी कर लौट रही टीम को मकरौता मोड़ के पास सायरन बजाते तेज रफ्तार में एक एम्बुलेंस दिखी. पुलिस वाहन को देखकर एम्बुलेंस की गति अचानक धीमी हुई और फिर तेज हो गई. संदेह होने पर पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया. जांच में सामने आया कि एम्बुलेंस के अंदर एक महिला मरीज बनकर लेटी थी, जबकि उसके नीचे बने विशेष तहखाने में शराब छुपा कर रखी गई थी. जांच के दौरान तहखाने से एटपीएम ब्रांड की 180 मिली की 720 बोतलें (कुल 129 लीटर) बरामद हुईं. गिरफ्तार किए गए लोगों में सतीश कुमार, मुख्य सरगना, निवासी: दयालपुर, हिलसा, बाल्मीकि यादव, निवासी: डाउट. मिंटू देवी, डमी मरीज, निवासी: खपुरा, थाना नगरनौसा है. पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरोह का मास्टरमाइंड सतीश कुमार है, जिसके खिलाफ पूर्व में आरा, कैमूर (मोहनिया) समेत कई जिलों में केस दर्ज हैं. महिला को डमी मरीज बनने के लिए ₹1500 प्रति खेप दिए जाते थे. तस्करों ने बताया कि महीने मे 2-3 बार खेप लाई जाती है. पुलिस ने एम्बुलेंस से तीन राज्यों (झारखंड, यूपी और बिहार) की अलग-अलग नंबर प्लेट भी बरामद की है, जिसका उपयोग पुलिस की नजरों से बचने के लिए किया जाता था. गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस छापेमारी में मद्य निषेध थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, अवर निरीक्षक पुष्पा कुमारी, सहायक अवर निरीक्षक निरंजन कुमार एवं सशस्त्र बल के अन्य सदस्य मोजुद थें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel