37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar Weather: कोसी-सीमांचल में ठंड का कहर, पूर्णिया में बढ़ी कनकनी, सुपौल-कटिहार व इन जिलों का जानें मौसम..

Bihar Weather Report: बिहार में ठंड का सितम लोगों को तबाह किये हुए है. कोसी-सीमांचल क्षेत्र में कोहरे और कड़ाके की ठंड का कहर है. पूर्णिया में अलर्ट जारी किया गया. जबकि सुपौल समेत अन्य जिलों में कनकनी से लोग परेशान हैं. जानिये कैसा रहेगा मौसम...

Bihar Weather Report: बिहार में हाड़ कंपाने वाली ठंड ने लोगों को घर में दुबका दिया है. लोग रजाई व कंबल से बाहर नहीं निकल रहे. वहीं बर्फीली पछुआ हवा का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा. कोसी सीमांचल क्षेत्र में कोहरे और ठंड दोनों की मार से लोग तबाह हैं. जानिये पूर्णिया, कटिहार, सुपौल समेत इस क्षेत्र का मौसम कैसा रहेगा..

पूर्णिया में सर्दी का सितम

पूर्णिया में सर्दी का सितम लोगों के जनजीवन को प्रभावित किये हुए है. सर्द मौसम में लगातार गिर रहे पारा को देखते हुए पूर्णिया में अलर्ट जारी है. हाड़ कंपाने वाली इस ठंड की वजह से लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे. जिले में भीषण शीतदिवस की स्थिति बनी हुई है. अभी इस ठंड से राहत नहीं मिलने की संभावना है.

कटिहार जिले में ठंड का कहर

कटिहार जिले में ठंड का कहर लगातार जारी है. सोमवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री तो न्यूनतम तापमान गिरकर आठ डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. हालांकि दिन में धूप खिलने से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली तथा लोगों ने घर का सारा काम किया, धूप का मजा भी लिया. लेकिन शाम पड़ते ही ठंड ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया.

Also Read: Bihar Weather: भागलपुर में शीतलहर और शीत दिवस दोनों का अलर्ट, जमुई- मुंगेर में भी अभी ठंड से राहत नहीं
कटिहार का तापमान

कटिहार में सोमवार को भी ठंड में कोई खास राहत नहीं देखने को मिला. सोमवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा, राहत की बात रही कि सुबह से लेकर दोपहर तक धूप निकलने के बाद लोग थोड़ी राहत महसूस किये.

सहरसा में ठंड बढने की संभावना

सहरसा में पिछले लगभग दस दिनों से लगातार हो रहे जबरदस्त ठंड के कारण घरों से लोग निकल नहीं पा रहे हैं.बढते ठंड को लेकर मौसम विभाग ने मकर संक्रांति तक ठंड के बढे रहने की संभावना जतायी है. अगवानपुर कृषि महाविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक अशोक पंडित बताया कि वर्तमान में न्यूनतम तापक्रम आठ डिग्री सेल्सियस है. जबकि अधिकतम तापमान 18 डिग्री है. अगले पांच दिनों में मौसम में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा. ठंड बरकरार रहेगी एवं सुबह में कुहासा छाया रहेगा.

सुपौल में सर्द पछुआ हवा के कारण कनकनी

सुपौल जिले में ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी है. हालांकि सोमवार को दिन में कुछ घंटों के लिए धूप खिली. लेकिन पछुआ हवा जारी रहने के कारण ठंड और कनकनी से लोगों को निजात नहीं मिल पायी. शाम ढ़लते ही फिर तापमान में गिरावट के कारण ठंड का कहर शुरू हो गया.

सुपौल का तापमान

सुपौल जिले में अधिकतम तापमान 19 एवं न्यूनतम तापमान 09 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को पारे में एक डिग्री की और गिरावट होगी. न्यूनतम तापमान 07 डिग्री तक पहुंचने की संभावना जतायी गयी है. हालांकि बुधवार से मौसम में कुछ सुधार होने की उम्मीद जतायी जा रही है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें