Bihar Teacher Vacancy: शिक्षा विभाग ने बिहार में माध्यमिक- उच्च माध्यमिक शिक्षकों की बहाली के लिए जिलेवार पदों की सूची जारी कर दी गयी है. विद्यालय अध्यापक नियमावली के तहत बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से विद्यालय अध्यापक पदों की दूसरे फेज की सीधी भर्ती में किस विषय के सबसे अधिक पद होंगे, इसकी भी जानकारी अब सामने आ गयी है. प्लस टू स्कूलों (कक्षा नौ वीं से 12 वीं तक) के रिक्त कुल 37,710 पदों में करीब 15 फीसदी पद केवल एक विषय के हैं. इस विषय की मेहनत से पढ़ाई करने वाले स्नातक और स्नातकोत्तर उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए प्रस्तावित भर्ती एक अवसर भी होगी. वहीं कक्षा नौ से 10 वीं तक के स्कूलों में कुल रिक्त 18,880 रिक्त पदों में 36 फीसदी से अधिक पद केवल दो विषयों के हैं. वहीं कक्षा 11 से 12 वीं में कुल रिक्त 18830 पदों में से 54 फीसदी पद केवल 4 विषयों को मिलाकर हैं.
नीतीश कैबिनेट ने दी हरी झंडी..
पिछले दिनों सीएम नीतीश कुमार की कैबिनेट बैठक में कक्षा 9 से 12वीं तक के लिए शिक्षकों के पदों को स्वीकृति दी गयी थी. कुल 37 हजार 710 रिक्त पद हैं और सबसे अधिक पद पश्चिम चंपारण में हैं. प्लस टू स्कूलों (कक्षा 9वीं से 12 वीं तक) के रिक्त कुल 37,710 पदों में करीब 15 फीसदी पद केवल अंग्रेजी भाषा के हैं. इस भाषा के अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अवसर सामने है. वहीं कक्षा नौ से 10 वीं तक के स्कूलों में कुल रिक्त 18,880 रिक्त पदों में 36 फीसदी से अधिक पद केवल अंग्रेजी और हिंदी के हैं. वहीं कक्षा 11 से 12 वीं में कुल रिक्त 18830 पदों में से 54 फीसदी पद केवल अंग्रेजी ,रसायन शास्त्र ,भौतिक शास्त्र और एनआरबी के हैं.
माध्यमिक की 42 फीसदी खाली पद केवल छह जिलों में
जहां तक जिलों का सवाल है, माध्यमिक की कुल रिक्तियों का 42 फीसदी से अधिक पद केवल पटना, पश्चिमी चंपारण, सारण, दरभंगा, कटिहार और मधुबनी में है. इसी तरह उच्च माध्यमिक की कुल रिक्तियों में 31 फीसदी से अधिक पद केवल चार जिलों मसलन पटना, पश्चिमी चंपारण,सारण और मधुबनी में हैं. सबसे अधिक पद पश्चिमी चंपारण, पटना, भोजपुर और दरभंगा जिले में है.
अंग्रेजी में सबसे अधिक नियुक्ति..
भागलपुर जिले में कुल 995 पदों पर बहाली होगी् इनमें कक्षा 9वीं और 10वीं के 515 और 11वीं और 12वीं के लिए 480 पदों पर बहाली होगी. पटना में कुल 2272 पद दिए गए हैं. शिक्षा विभाग ने जिलों को यह सूची भेज दी है. अंग्रेजी में सबसे अधिक 5436 पदों पर नियुक्ति होगी. इसमें कक्षा 9-10 के लिए 3465 जबकि कक्षा 11-12 के लिए 1971 पद हैं.
कक्षा 9-10 वीं की रिक्तियां
विषय- रिक्तियां
सामाजिक विज्ञान- 1922
गणित- 2206
विज्ञान- 2320
हिंदी-3423
अंग्रेजी -3465
संस्कृत -1856
उर्दू -1219
संगीत- 1068
ललितकला- 284
नृत्य- 391
शारीरिक शिक्षा- 556
मैथिली-80
अरबी- 15
फारसी- 49
बंगला-26
जानें किस जिले में कितनी है रिक्तियां..
जिला- रिक्तियों की कुल संख्या
पटना-1148
नालंदा- 590
भोजपुर- 779
बक्सर- 396
रोहतास- 403
भभुआ- 272
गया- 709
जहानाबाद- 142
अरवल-114
नवादा- 360
औरंगाबाद- 517
मुजफ्फरपुर- 527
सीतामढ़ी-285
शिवहर- 40
वैशाली- 323
पूर्वी चंपारण- 425
पश्चिमी चंपारण- 1447
सारण -1658
सिवान-471
गोपालगंज- 286
दरभंगा- 1350
मधुबनी- 1593
समस्तीपुर- 326
सहरसा- 146
सुपौल- 191
मधेपुरा- -226
पूर्णिया- 359
अररिया- 206
किशनगंज- 203
कटिहार- 1002
भागलपुर- 515
बांका- 194
मुंगेर- 312
शेखपुरा- 317
लखीसराय- 158
जमुई- 280
खगड़िया- 111
बेगूसराय- 499
कुल रिक्तियां- 18880
कक्षा 11 से 12 वीं की विषयवार रिक्तियां
भौतिकी-1919
रसायन शास्त्र- 1857
गणित- 1651
वनस्पतिशास्त्र- 561
जंतु विज्ञान- 400
हिंदी-1169
अंग्र्रेजी - 1971
उर्दू- 333
इतिहास-691
राजनीति विज्ञान- 594
अर्थशास्त्र- 168
भूगोल- 501
गृह विज्ञान- 505
मनोविज्ञान- 1144
समाज शास्त्र- 823
दर्शनशास्त्र- 108
संगीत- 582
कम्प्यूटर विज्ञान- 172
बंगला- 07
अरबी-14
भोजपुरी- 2
मैथिली- 155
पाली- 4
फारसी- 21
संस्कृत- 186
एनआरबी- 2704
इपीएस- 363
बिजनेस स्टडी- 93
लेखा शास्त्र- 162
जानें किस जिले में कितनी है रिक्तियां..
जिला- रिक्तियों की कुल संख्या
पटना-1124
नालंदा- 680
भोजपुर- 587
बक्सर- 234
रोहतास-560
भभुआ- 245
गया- 985
जहानाबाद- 153
अरवल-180
नवादा- 770
औरंगाबाद- 313
मुजफ्फरपुर- 726
सीतामढ़ी-280
शिवहर- 53
वैशाली- 343
पूर्वी चंपारण- 730
पश्चिमी चंपारण- 2134
सारण -1227
सिवान-623
गोपालगंज- 299
दरभंगा- 722
मधुबनी- 1348
समस्तीपुर- 209
सहरसा- 286
सुपौल- 61
मधेपुरा- -739
पूर्णिया- 178
अररिया- 247
किशनगंज-127
कटिहार- 672
भागलपुर- 480
बांका- 413
मुंगेर- 161
शेखपुरा-166
लखीसराय- 129
जमुई- 200
खगड़िया- 50
बेगूसराय- 396
कुल रिक्तियां- 18830
विशेष माध्यमिक विद्यालय अध्यापक रिक्ति..
प्रमष्तिकीय पक्षाघात- 6
पूर्ण दृष्टिबाधित- 28
श्रवण बाधित- 52
अल्पदृष्टि बाधित- 87
वाच्य एवं भाषा- 54
बौद्धिक दिव्यांगता- 16
स्वलीनता दिव्यांगता - 3
विशेष अधिगम दिव्यांगता- 10
बहु दिव्यांगता- 14
कुल रिक्तियां - 270